मथुरा: नारायणी सेना के कार्यकर्ताओं ने यमुना शुद्धिकरण, संपूर्ण मथुरा को तीर्थ स्थल घोषित करने, गो रक्षा कानून और गाय को राष्ट्रीय माता घोषित करने के संबंध में पीएम व राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन डीएम को सौंपा. कार्यकर्ताओं का कहना है कि लंबे समय से यह मांग चली आ रही है, जिसके ऊपर सरकार को विचार कर निर्णय लेना चाहिए.
इसे भी पढ़ें-माघी पूर्णिमा पर गंगा की सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश
यमुना को साफ-स्वच्छ बनाए जाने की मांग
नारायणी सेना के कार्यकर्ता अनंताचार्य ने बताया कि हमारी संस्था ने गाय को राष्ट्रीय माता घोषित करने और मथुरा वृंदावन को तीर्थ क्षेत्र घोषित करने की मांग की है. इस संबंध में जिलाधिकारी के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को आग्रह पत्र भेजा है. प्रशासन से यमुना को साफ-स्वच्छ बनाए जाने की मांग रखी गई है.