मथुरा: जिले में हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलेमपुर गांव के पास सौंख रोड पर शुक्रवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक शख्स को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. वह अपने ढाबे पर बैठा हुआ था. घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गई और आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शख्स को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतक लाखन सिंह का चचेरे भाइयों से जमीन विवाद चल रहा था. इसी के चलते उनके द्वारा दो गोलियां मारकर लाखन सिंह को मौत के घाट उतार दिया.
दरअसल, जनपद के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलेमपुर सौंख रोड के रहने वाले 39 वर्षीय लाखन सिंह शुक्रवार रात सौंख पर स्थित अपने ढाबे पर रोजाना की तरह बैठे हुए थे. इसी दौरान अचानक से एक बाइक पर सवार तीन लोग आए और उनमें से 2 लोगों ने लाखन सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसके चलते दो गोली लाखन सिंह के सीने में लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में पुलिस उसे अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
लाखन सिंह के भाई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि लाखन सिंह के चाचा महावीर सिंह के बेटे बंटी सिंह और नरपत सिंह के बेटे हिमांशु से लाखन सिंह का जमीन विवाद चल रहा था. बीती रात बंटी और हिमांशु अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक से लाखन सिंह के ढाबे पर पहुंचे और उन्होंने लाखन सिंह पर 3 राउंड फायरिंग की. इसमें से दो गोलियां लाखन सिंह के सीने पर लगी और अस्पताल में लाखन सिंह ने दम तोड़ दिया. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: बहराइच में कुल्हाड़ी से काटकर युवक की हत्या, गांव में तनाव, पुलिस बल तैनात