ETV Bharat / state

मथुरा में अधिवक्ता की पीट-पीटकर की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार - advocate beaten to death

मथुरा में पड़ोसियों ने एक अधिवक्ता की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. अधिवक्ता की मौत से जिले के अधिवक्ताओं में भी आक्रोश है. फिलहाल पुलिस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.

murder in Mathura
murder in Mathura
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 2:14 PM IST

अधिवक्ता की मौत से जिले के अधिवक्ताओं में दिखा आक्रोश

मथुराः जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में 50 वर्षीय अधिवक्ता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. गुरुवार रात को बौद्ध नगर आजाद नगर में पड़ोसियों ने पुराने विवाद में अधिवक्ता की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. इसमें उनकी मौत हो गई. मामले की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौका-ए-वारदात का जायजा लिया. वहीं, पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि गंगा प्रसाद वरुण कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में रहते थे. गुरुवार को पड़ोसियों से इनका विवाद हुआ. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया और मारपीट हो गई. मारपीट में गंगा प्रसाद को गंभीर चोटें लगीं. इसके चलते उनकी मौत हो गई है. मामले में अभियोग पंजीकृत कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं. जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

एसपी सिटी ने बताया कि दोनों लोगों के घर नजदीक हैं. पूर्व में अधिवक्ता और आरोपियों के परिवार में एक लड़के और लड़की के संबंध को लेकर विवाद चल रहा था. इसको लेकर पुलिस कार्रवाई भी की गई थी. इसी विवाद को लेकर इन लोगों में फिर विवाद हुआ था, जिसके चलते दोनों पक्षों में मारपीट हुई. गंगा प्रसाद अधिवक्ता थे. इसके चलते अधिवक्ताओं में आक्रोश है. उनसे बातचीत की गई है. मामला शांत करा दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः बीएड पास युवती के परिवार को नहीं पसंद था जूस का ठेला लगाने वाला प्रेमी, उतार दिया मौत के घाट

अधिवक्ता की मौत से जिले के अधिवक्ताओं में दिखा आक्रोश

मथुराः जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में 50 वर्षीय अधिवक्ता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. गुरुवार रात को बौद्ध नगर आजाद नगर में पड़ोसियों ने पुराने विवाद में अधिवक्ता की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. इसमें उनकी मौत हो गई. मामले की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौका-ए-वारदात का जायजा लिया. वहीं, पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि गंगा प्रसाद वरुण कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में रहते थे. गुरुवार को पड़ोसियों से इनका विवाद हुआ. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया और मारपीट हो गई. मारपीट में गंगा प्रसाद को गंभीर चोटें लगीं. इसके चलते उनकी मौत हो गई है. मामले में अभियोग पंजीकृत कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं. जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

एसपी सिटी ने बताया कि दोनों लोगों के घर नजदीक हैं. पूर्व में अधिवक्ता और आरोपियों के परिवार में एक लड़के और लड़की के संबंध को लेकर विवाद चल रहा था. इसको लेकर पुलिस कार्रवाई भी की गई थी. इसी विवाद को लेकर इन लोगों में फिर विवाद हुआ था, जिसके चलते दोनों पक्षों में मारपीट हुई. गंगा प्रसाद अधिवक्ता थे. इसके चलते अधिवक्ताओं में आक्रोश है. उनसे बातचीत की गई है. मामला शांत करा दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः बीएड पास युवती के परिवार को नहीं पसंद था जूस का ठेला लगाने वाला प्रेमी, उतार दिया मौत के घाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.