मथुराः जनपद के यमुनापार क्षेत्र सार्वजनिक रूप से लोगों ने शिव मंदिर का निर्माण कराया था. जहां श्रावण मास के महीने में शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. वहीं दूसरी तरफ मथुरा नगर निगम के अधिकारियों ने वार्ड में भोलेनाथ मंदिर को हाउस टैक्स का नोटिस जारी किया गया है. भगवान शिव के खिलाफ नोटिस जारी होने पर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त किया है.
यमुनापार थाना क्षेत्र लक्ष्मी नगर तिराहे पर नगर निगम के वार्ड नंबर 13 के तिवारी पुरम इलाके में स्थित भोलेनाथ का मंदिर इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. इन समय भोलेनाथ मंदिर के खिलाफ नगर निगम में हाउस टैक्स कर टैक्स का नोटिस जारी करते हुए पंद्रह सौ रुपये बकाया होने की बात कही जा रही है. नोटिस जारी होने के बाद नगर निगम के अधिकारी इस मामले पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं.
यह भी पढ़ें-झगड़े के बाद पत्नी ने पति को मारा चाकू, हालत गंभीर
इस दौरान श्रावण मास के माह में शिव मंदिरों में प्रतिदिन श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंच रहे हैं. मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा भोलेनाथ के लिए चढ़ावा भी चढ़ाया जाता है. उस चढ़ावे को देखकर मथुरा नगर निगम द्वारा भोलेनाथ के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है. जिसमें मथुरा नगर निगम ने हाउस टैक्स कर पंद्रह सौ रुपए बकाया होने की बात कही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप