ETV Bharat / state

ऑपरेशन जागृति अभियान: सांसद हेमा मालिनी बोलीं- शोले की बसंती से मिलती है लड़कियों को सीख - mathura operation jagriti

सांसद हेमा मालिनी (MP Hema Malini) आज मथुरा पहुंचीं. वे ऑपरेशन जागृति कार्यशाला (Operation Jagriti Workshop) में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि फिल्मों के माध्यम से सीखने को मिलता है. उसमें केवल हिंसा ही नहीं दिखाते.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 28, 2023, 10:28 PM IST

मीडिया से बात करतीं सांसद हेमा मालिनी

मथुरा: महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा एवं उनसे संबंधित अपराधों की रोकथाम के प्रति उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन के निर्देशन मैं चलाए जा रहे ऑपरेशन जागृति अभियान के क्रम में गुरुवार को वृंदावन में स्थित वृंदावन शोध संस्थान में ऑपरेशन जागृति कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने शिरकत की. इस दौरान पत्रकारों से रूबरू हुईं सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि मथुरा में भी बालिकाओं और बच्चियों के साथ गलत हो रहा है, उसके प्रति उन्हें जागरूक किया जा रहा है. कई लोग महिलाओं को आगे रखकर झूठी एफआईआर दर्ज करते हैं, इन सब चीजों को रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. ऑपरेशन जागृति अभियान प्रारंभ से ही अच्छा चल रहा है. हमारा प्रयास है कि महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध के प्रति उन्हें जागरूक किया जाए.

सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि ऑपरेशन जागृति अभियान को शुरू किया गया है. यह बहुत अच्छी तरह से शुरू हुआ और बहुत अच्छी तरह से चल रहा है. उन्होंने कहा कि वे यहां कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची हैं और यह मालूम चला कि मथुरा के अंदर कितनी परेशानियां है. कहा कि जो छोटी बच्चिया हैं, जो स्कूल की छात्राएं हैं अगर उनका किसी लड़के के साथ संबंध होता है तो वह घर छोड़कर भाग जाती हैं, फिर उसके बाद उनके मां-बाप उनके साथ सही व्यवहार नहीं करते. इस तरह की कुछ चीजें हैं. सांसद ने कहा कि उन्हें कुछ ज्यादा मालूम नहीं था. लेकिन, यहां पर भी ऐसा हो रहा है तो उस पर रोक लगाने और बच्चियों व महिलाओं को कैसे बचाया जाए, इसके लिए जागरूकता लाने के लिए यह कार्यक्रम बनाया गया है.

उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छा कार्यक्रम है. कई फिल्मों में फीमेल ओरिएंटेड किरदार निभाया है, उससे काफी लोगों को प्रेरणा मिल सकती है. फिल्मों से आनंद की प्राप्ति के साथ-साथ मैसेज भी मिलता है, उसे समझना जरूरी है. जैसे अगर कोई शोले फिल्म देखता है उसमें क्या आपको सीखने को मिला बसंती से, हर कैरेक्टर में कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है. उन्होंने कहा कि फिल्म वाले भी फिल्मों के माध्यम से संदेश देते हैं. ऐसा नहीं है कि केवल वायलेंस ही दिखाते हैं. वायलेंस के साथ-साथ हम एक अच्छे इंसान को भी दर्शाते हैं. वहीं, जब उनसे पूछा गया कि अयोध्या का नाम बदल गया है अयोध्या का नाम अयोध्या धाम हो गया है. क्या मथुरा में भी ऐसा होगा तो उन्होंने कहा कि यह ब्रज धाम तो है ही. वह सब मुझे नहीं मालूम है. वह लोग सोचेंगे जो सोचने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: श्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह प्रकरण; सुप्रीम कोर्ट से मुस्लिम पक्ष को राहत नहीं, सर्वे रोकने की मांग वाली याचिका खारिज

यह भी पढ़ें: श्री कृष्ण जन्मभूमि मामला : हाईकोर्ट के फैसले संतों ने किया स्वागत, बताया ऐतिहासिक

मीडिया से बात करतीं सांसद हेमा मालिनी

मथुरा: महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा एवं उनसे संबंधित अपराधों की रोकथाम के प्रति उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन के निर्देशन मैं चलाए जा रहे ऑपरेशन जागृति अभियान के क्रम में गुरुवार को वृंदावन में स्थित वृंदावन शोध संस्थान में ऑपरेशन जागृति कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने शिरकत की. इस दौरान पत्रकारों से रूबरू हुईं सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि मथुरा में भी बालिकाओं और बच्चियों के साथ गलत हो रहा है, उसके प्रति उन्हें जागरूक किया जा रहा है. कई लोग महिलाओं को आगे रखकर झूठी एफआईआर दर्ज करते हैं, इन सब चीजों को रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. ऑपरेशन जागृति अभियान प्रारंभ से ही अच्छा चल रहा है. हमारा प्रयास है कि महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध के प्रति उन्हें जागरूक किया जाए.

सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि ऑपरेशन जागृति अभियान को शुरू किया गया है. यह बहुत अच्छी तरह से शुरू हुआ और बहुत अच्छी तरह से चल रहा है. उन्होंने कहा कि वे यहां कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची हैं और यह मालूम चला कि मथुरा के अंदर कितनी परेशानियां है. कहा कि जो छोटी बच्चिया हैं, जो स्कूल की छात्राएं हैं अगर उनका किसी लड़के के साथ संबंध होता है तो वह घर छोड़कर भाग जाती हैं, फिर उसके बाद उनके मां-बाप उनके साथ सही व्यवहार नहीं करते. इस तरह की कुछ चीजें हैं. सांसद ने कहा कि उन्हें कुछ ज्यादा मालूम नहीं था. लेकिन, यहां पर भी ऐसा हो रहा है तो उस पर रोक लगाने और बच्चियों व महिलाओं को कैसे बचाया जाए, इसके लिए जागरूकता लाने के लिए यह कार्यक्रम बनाया गया है.

उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छा कार्यक्रम है. कई फिल्मों में फीमेल ओरिएंटेड किरदार निभाया है, उससे काफी लोगों को प्रेरणा मिल सकती है. फिल्मों से आनंद की प्राप्ति के साथ-साथ मैसेज भी मिलता है, उसे समझना जरूरी है. जैसे अगर कोई शोले फिल्म देखता है उसमें क्या आपको सीखने को मिला बसंती से, हर कैरेक्टर में कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है. उन्होंने कहा कि फिल्म वाले भी फिल्मों के माध्यम से संदेश देते हैं. ऐसा नहीं है कि केवल वायलेंस ही दिखाते हैं. वायलेंस के साथ-साथ हम एक अच्छे इंसान को भी दर्शाते हैं. वहीं, जब उनसे पूछा गया कि अयोध्या का नाम बदल गया है अयोध्या का नाम अयोध्या धाम हो गया है. क्या मथुरा में भी ऐसा होगा तो उन्होंने कहा कि यह ब्रज धाम तो है ही. वह सब मुझे नहीं मालूम है. वह लोग सोचेंगे जो सोचने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: श्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह प्रकरण; सुप्रीम कोर्ट से मुस्लिम पक्ष को राहत नहीं, सर्वे रोकने की मांग वाली याचिका खारिज

यह भी पढ़ें: श्री कृष्ण जन्मभूमि मामला : हाईकोर्ट के फैसले संतों ने किया स्वागत, बताया ऐतिहासिक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.