मथुरा: थाना जमुनापार पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब दुष्कर्म के आरोपी कुणाल को पुलिस ने घर से धर दबोचा. आपको बता दें कि आरोपी कुणाल दुष्कर्म के आरोप में फरार चल रहा था और वह गुपचुप तरीके से परिजनों से मिलने घर आया था.
क्या है पूरा मामला
- पुलिस अधीक्षक ने वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया.
- आरोपी पर महिला के साथ दुष्कर्म करने का आरोप था, जिसके बाद से ही आरोपी फरार था.
- घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी.
- जब आरोपी अपने परिजनों से सिर्फ गुपचुप तरीके से मिलने आया तो पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा.
जनपद मथुरा के जमुनापार थाना अंतर्गत एक अभियोग पास्को एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत किया गया .इसके साथ ही इसमें एससी एसटी एक्ट भी पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता का मेड़िकल कराया जा रहा है.अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है.
आदित्य कुमार शुक्ला,एसपी