मथुरा : आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर विभिन्न राजनीतिक दल मैदान में उतर चुके हैं और अधिक से अधिक लोगों को रिझाने में जुटे हैं. विभिन्न राजनीतिक दल अपने कार्यकर्ताओं में जोश भर कर उन्हें मैदान में उतार कर अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. वही जब विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के बलदेव विधायक पूरन प्रकाश से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि इस बार और अधिक सीटों से जीत दर्ज कर भाजपा दोबारा सत्ता में आएगी.
भाजपा ने हर वर्ग के लिए विभिन्न योजनाएं चला रखी हैं, जो आखिरी व्यक्ति तक पहुंच रही है. उन्होंने कहा कि महंगाई को लेकर केंद्र और राज्य सरकार भरसक प्रयास कर रही है. बहुत जल्द ही महंगाई पर लगाम लग जाएगा.
विधायक पूरन प्रकाश ने बताया कि जो भी राजनीतिक दल चुनावी मैदान में उतरते हैं, वो हर प्रकार की बयानबाजी करते हैं. हमारी पार्टी को केंद्र में 7 साल होने जा रहा है. गरीबों और दलितों के लिए जितनी योजनाएं भाजपा ने जनता को दी हैं, उनका क्रियान्वयन हो रहा है.
जिसमें किसानों के लिए सम्मान राशि, गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना या फिर गरीबों के घर में शौचालय हो. हमने घर- घर में निःशुल्क गैस चूल्हा और सिलेंडर दिए हैं, जो लोग पैसों के अभाव में अपना इलाज नहीं करा पा रहे थे. उनके लिए 5 लाख रुपये के इलाज की व्यवस्था की है. हम जीरो टॉलरेंस पर क्राइम को लेकर आए हैं.
वहीं जब उनसे पूछा गया है कि महंगाई और किसानों का मुद्दा क्या इस बार चुनावों पर हावी होगा तो उन्होंने कहा कि किसान धरने पर बैठे हुए हैं. लेकिन हम कहते हैं कि 3 कानून लागू कहां हुए हैं. हमने 11 से 12 बार किसान नेताओं को बुलाया है. वो बैठे और अपनी बात रखें. हमने किसानों के हित में लागत की उन्हें दोगुनी कीमत मिल सके इसकी व्यवस्था की है.
अभी भी खरीद केंद्रों पर चाहे धान की खरीद हो या गेहूं की खरीद, जितना लक्ष्य था उससे 4 गुना हमने खरीदारी की है. किसानों की पिछले 2 सालों में जितनी खरीदारी धान और गेहूं की नहीं हुई थी. उतनी अब हमने कर दी है. विपक्ष की सरकार तो सालों तक यह नहीं कर पाई थी.
महंगाई के मुद्दे को लेकर भाजपा विधायक पूरन प्रकाश ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार हर तरह से महंगाई कंट्रोल करने के लिए लगी हुई है. आने वाले समय पर आप देखेंगे कि हमारी पार्टी जो कहती है वह करती है.
सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास उसी पर हम चल रहे हैं. ऐसी- ऐसी चीजें हमारी सरकार ने की है, जो कोई सोच नहीं सकता था. देश की आजादी के बाद 370 हटाने का काम किया. जबकि हमसे पहले पूर्ण बहुमत की कितनी सरकारें आईं, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई, जनहित में हिंदुस्तान के हित में 370, 35a सब खत्म कर दिया.
इसे भी पढ़ेः विधानसभा चुनाव 2022: बलदेव विधानसभा सीट पर स्थानीय मुद्दे हावी, लोगों ने कहा जमीन पर नहीं उतरीं सरकारी योजनाएं
वहीं जब भाजपा विधायक से पूछा गया कि पिछली बार भाजपा को मथुरा से 4 सीटें मिली थीं. इस बार क्या लगता है कि दोबारा कमल खिल पाएगा? तो उन्होंने कहा कि इस बार और ज्यादा सीटें मिलेंगी. इस बार जो सीटें रह गईं है वह भी भाजपा के पाले में ही जाएंगी.
आप मेरे क्षेत्र में देख सकते हैं आज तक क्षेत्र में जितनी सड़कें बनी हैं मैं 25 साल से विधायक हूं कभी नहीं बनी, जितनी अबकी बार सड़कें बनी हैं और जो छूट चुकी थी वह भी बन रही है. वहीं अखिलेश यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि पक्ष और विपक्ष दो पहलू होते हैं. अब हम सत्ता में हैं, तो विपक्ष का कुछ तो काम होगा या फिर वो बिल्कुल ही डेड रहेंगे. अगर वो बयानबाजी भी न करें तो बिल्कुल खत्म ही हो जाएंगे. इसलिए वे बयानबाजी करते हैं, ताकि लोगों को पता चलता रहे कि विपक्ष भी है.