मथुरा: मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन नोकी सिम्बानी शुक्रवार को मथुरा के फरह क्षेत्र चूरमुरा हाथी संरक्षण केंद्र पहुंची. इस दौरान एसओएस संस्था के पदाधिकारियों के साथ हाथियों की देखरेख और खाने-पीने की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई. वन्यजीवों को बचाए रखने के लिए संस्था की पहल बहुत ही सराहनीय है. 2010 से हाथी संरक्षण केंद्र में देश के अलग-अलग प्रांतों से बीमार हाथियों को लाया जाता है. इसके बाद कुशल डॉक्टरों की टीम की तरफ से उनका बेहतर इलाज किया जाता है. ठीक होने के बाद खुले आसमान के नीचे आजादी की जिंदगी जीते हैं.
मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन 2022, नोकी सिम्बानी ने वन्यजीव संरक्षण को बेहतर तरीके से समझने के लिए मथुरा स्थित वाइल्डलाइफ एसओएस के हाथी संरक्षण केंद्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने संंस्था की देखरेख में रह रहे हाथियों से मुलाकात की. नोकी सिम्बानी ने अपनी टीम के साथ एनजीओ के 'रिफ्यूज टू राइड' अभियान को भी समर्थन दिया. यह भारत में हाथियों की सवारी के पीछे के काले सच को उजागर करता है. इस दौरान उन्होंने भारत में वन्यजीवों को बचाने का संदेश दिया.
मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन नोकी से साथ उनकी टीम ने हाथियों की देखभाल की जानकारी हासिल करते हुए बेहतरीन समय बिताया. उन्होंने भारत में एशियाई हाथियों के संरक्षण में आने वाले खतरों को समझा. केंद्र में रह रहे हाथियों की सुरक्षा के प्रयासों के बारे में हाथी देखभाल कर्मचारियों और पशु चिकित्सकों की टीम से जानकारी हासिल की. हाथियों की दिल दहला देने वाली घटनाओं और उन पर पूर्व में किए गए अत्याचारों को सुनकर वह हैरान हो गईं.
वाइल्डलाइफ एसओएस टीम ने उन्हें भारत में हाथियों की सवारी के पीछे की काली वास्तविकता बताई. इसके साथ ही एसओएस की अनूठी पहल 'रिफ्यूज टू राइड' अभियान के बारे में भी जानकारी दी. इसका उद्देश्य पर्यटकों और आम जनता के बीच हाथियों पर क्रूरता के प्रति जागरूकता फैलाना है. अपनी विजिट के दौरान टीम हथनी जारा और आर्या के साथ शाम की सैर पर भी गई. इसके बाद नोकी ने अपने इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर तस्वीरों को साझा किया. उन्होंने लोगों को संस्था के संरक्षण के प्रयासों का समर्थन करने के लिए प्रोत्साहित किया.
यह भी पढ़ें- PFI को लेकर भूपेंद्र चौधरी का बड़ा बयान, इनपुट मिलने पर ही लगा प्रतिबंध
मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन नोकी सिम्बानी ने कहा कि मैं इन बचाए गए हाथियों पर अतीत में हुए अत्याचार के बारे में जानकर हैरान हूं. लेकिन मुझे यह देखकर बहुत खुशी हुई है कि एसओएस टीम इन हाथियों को विशेष चिकित्सा देखभाल के साथ बेहतर जीवन देने में प्रभावीशाली कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करती हूं कि लोग हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र में जाकर इन खूबसूरत हाथियों के संरक्षण का समर्थन करेंगे.
वाइल्डलाइफ एसओएस की सह-संस्थापक गीता शेषमणि ने बताया पिछले कई वर्षों से हाथी संरक्षण केंद्र पर मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन के खिताब धारकों की मेजबानी कर रही हैं. नोकी सिम्बानी जैसी प्रमुख युवा प्रतिभाओं को हमारे संरक्षण प्रयासों का समर्थन और प्रचार करते देखना उत्साहजनक है. इससे वन्यजीव संरक्षण के बारे में एक जागरूकता संदेश फैलाने में मदद मिलेगी. हमें उम्मीद है कि वह अपना समर्थन जारी रखेंगी.
25 वर्षीय नोकी ने बर्मिंघम विश्वविद्यालय से केमिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल की है. अब वो एक चार्टर्ड कॉमर्शियल बैंकर हैं. वो पूरे देश में व्यवसायों को बढ़ावा देने के लिए उद्यम विकास पहल चला रही हैं. उन्हें 2022 में मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन का ताज पहनाया गया था. इससे पहले वह मिस ग्रैंड इंग्लैंड 2017 थीं और मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2017 में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी हैं.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी की पदयात्रा में मुसलमानों का जाना हराम: सूफी धर्मगुरु