मथुरा: शनिवार की देर शाम जनपद कोसीकला थाना क्षेत्र में मंदिर से दर्शन करके लौट रहे दंपति पर अज्ञात बुलेट सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. जिसमें पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पति की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया .
बदमाशों ने महिला की गोली मारकर की हत्या
फरीदाबाद निवासी सुनील कुमार अपनी पत्नी के साथ शनिवार देर शाम कोसीकला थाना क्षेत्र के कोकिलावन शनि देव मंदिर दर्शन करके वापस गाड़ी में बैठकर फरीदाबाद के लिए लौट रहे थे. इस दौरान उनपर बुलेट सवार तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. जिसमें 25 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
गोलीकांड की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पति को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढे़ं- पार्षद के पिता की बदमाशों ने की गोली मारकर हत्या