मथुरा : कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित डैंपियर नगर में बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार कुछ लोगों पर तोबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग में एक महिला को गोली लग गई. बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. गोली लगने से घायल महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है.
मोटरसाइकिल पर सवार थे बदमाश
कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों द्वारा फायरिंग से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित डैंपियर नगर में कार में दो महिलाएं और एक पुरुष सवार थे. इन्हें पीछे से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों द्वारा गोली मार दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.