मथुरा: उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग मंत्री स्वाति सिंह मंगलवार को धर्म नगरी वृंदावन पहुंचीं. उन्होंने नगला रामताल स्थित कृष्ण कुटी महिला आश्रय सदन का निरीक्षण किया. महिला आश्रय सदन की बदहाली को देखकर राज्य मंत्री स्वाति सिंह ने नाराजगी जताई. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के दौरान महिला आश्रय सदन को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया था और यहां से माताओं को अन्य सदनों में शिफ्ट कर दिया था. अब उनके द्वारा निर्देश दे दिए गए हैं. जल्द ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस सदन को महिला कल्याण विभाग के सुपुर्द कर दिया जाएगा.
मंत्री स्वाति सिंह से पूछा गया कि 70 करोड़ की योजना के अंतर्गत आश्रय सदन का निर्माण किया गया था, लेकिन आज यह आश्रय सदन अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. स्वाति सिंह ने कहा कि कोविड के समय प्रशासन ने इसे क्वारंटाइन सेंटर बनाया था. यहां के अधिकारियों के अनुसार यहां जो लोग रहे हैं, उन्होंने इस आश्रय सदन को काफी क्षति पहुंचाई है.
भारत सरकार ने इस बिल्डिंग को उत्तर प्रदेश सरकार को दिया है, क्योंकि यह अभी हमारे पास रिलीज होकर नहीं आया है. इस संबंध में मैंने जिलाधिकारी मथुरा से बात कर उन्हें इसे रिलीज करने के लिए कहा है. जब यह हमारे पास रिलीज होकर आ जाएगा तो पहले की तरह माताएं इसमें रहना आरंभ कर देंगी. राज्य मंत्री स्वाति सिंह ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में संबंधित अधिकारियों के साथ आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
स्वाति सिंह को आश्रय सदन में मिलीं कमियां, सारा ठीकरा प्रशासन पर फोड़ा - mathura
मंत्री स्वाति सिंह आज मथुरा पहुंचीं. यहां उन्होंने महिला आश्रय सदन का निरीक्षण किया और कमियां पाए जाने पर नाराजगी जताई. वहीं, जब आश्रय सदन की बदहाली पर उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने सारा ठीकरा स्थानीय प्रशासन पर फोड़ दिया.
मथुरा: उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग मंत्री स्वाति सिंह मंगलवार को धर्म नगरी वृंदावन पहुंचीं. उन्होंने नगला रामताल स्थित कृष्ण कुटी महिला आश्रय सदन का निरीक्षण किया. महिला आश्रय सदन की बदहाली को देखकर राज्य मंत्री स्वाति सिंह ने नाराजगी जताई. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के दौरान महिला आश्रय सदन को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया था और यहां से माताओं को अन्य सदनों में शिफ्ट कर दिया था. अब उनके द्वारा निर्देश दे दिए गए हैं. जल्द ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस सदन को महिला कल्याण विभाग के सुपुर्द कर दिया जाएगा.
मंत्री स्वाति सिंह से पूछा गया कि 70 करोड़ की योजना के अंतर्गत आश्रय सदन का निर्माण किया गया था, लेकिन आज यह आश्रय सदन अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. स्वाति सिंह ने कहा कि कोविड के समय प्रशासन ने इसे क्वारंटाइन सेंटर बनाया था. यहां के अधिकारियों के अनुसार यहां जो लोग रहे हैं, उन्होंने इस आश्रय सदन को काफी क्षति पहुंचाई है.
भारत सरकार ने इस बिल्डिंग को उत्तर प्रदेश सरकार को दिया है, क्योंकि यह अभी हमारे पास रिलीज होकर नहीं आया है. इस संबंध में मैंने जिलाधिकारी मथुरा से बात कर उन्हें इसे रिलीज करने के लिए कहा है. जब यह हमारे पास रिलीज होकर आ जाएगा तो पहले की तरह माताएं इसमें रहना आरंभ कर देंगी. राज्य मंत्री स्वाति सिंह ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में संबंधित अधिकारियों के साथ आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.