ETV Bharat / state

जवाहर बाग का वीडियो जारी कर मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया भाजपा और अन्य सरकारों में फर्क, देखें वीडियो.. - मथुरा लेटेस्ट न्यूज

मथुरा में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बहुचर्चित जवाहर बाग कांड को याद करते हुए एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में जवाहर बाग कांड और वर्तमान में जवाहर बाग की स्थिति को दर्शाया है. इस वीडियो के जरिए ऊर्जा मंत्री ने पूर्व की सरकारों और बीजेपी सरकार के कामों में अंतर बताने की कोशिश की है.

etv bharat
जवाहर बाग
author img

By

Published : Jan 24, 2022, 10:07 AM IST

Updated : Jan 24, 2022, 11:02 AM IST

मथुरा: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बहुचर्चित जवाहर बाग कांड को याद करते हुए एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में ऊर्जा मंत्री ने जवाहर बाग कांड और वर्तमान में जवाहर बाग की स्थिति को दर्शाया है. इसके जरिए बताया गया है कि किस तरह अवैध कब्जा धारियों ने जवाहर बाग में हिंसा और आगजनी की थी. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने आरोप लगाया है कि पूर्व की सरकारों ने अवैध कब्जा धारियों का सहयोग किया था. वहीं वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि जवाहर बाग निर्माण के बाद कैसा दिख रहा है. ऊर्जा मंत्री ने लोगों से दिव्य और भव्य जवाहर बाग देखने की अपील की.

इस दौरान ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि मथुरा शहर के बीचोबीच 200 एकड़ में जवाहर बाग है. बहुत खूबसूरत है, लेकिन उसकी खूबसूरती को सपा और कांग्रेस ने कलंकित करने का काम किया. उन्होंने कहा कि यह तय किया था कि मौका मिलने पर जवाहर बाग दिव्य और भव्य बनाया जाएगा. इसके चलते ब्रजवासियों के आशीर्वाद से 15 करोड़ की लागत से जवाहर बाग भव्य रूप बनकर तैयार हो गया है. अब बृजवासी यहां आनंद ले सकते हैं. बुजुर्गों के लिए वाटिकाएं बनाई गई हैं. वहां लोग योग कर सकते हैं. युवाओं के लिए रनिंग ट्रैक बनाया है. उसके अलावा ओपन थिएटर और ओपन जिम है. बच्चों के लिए झूले हैं.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा की तरफ से जारी किया गया वीडियो

यह भी पढ़ें- UP Diwas: ...जानिए कैसे शुरू हुआ 'यूपी दिवस' का सेलिब्रेशन

इसके साथ ही ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सपा-कांग्रेस की कॉकटेल सरकार में मथुरा का राजकीय उद्यान जवाहर बाग अवैध कब्जे, हिंसा आगजनी और पुलिस अधिकारियों की हत्या के लिए बनाया गया था. जबकि भाजपा सरकार में 15 करोड़ रुपये की लागत से यह पार्क विकसित हुआ है. अपनी सुंदरता और हरियाली के कारण पर्यटकों व ब्रजवासियों की पहली पसंद बन गया है. फर्क साफ है, आइये और इस फर्क को परखिये.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मथुरा: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बहुचर्चित जवाहर बाग कांड को याद करते हुए एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में ऊर्जा मंत्री ने जवाहर बाग कांड और वर्तमान में जवाहर बाग की स्थिति को दर्शाया है. इसके जरिए बताया गया है कि किस तरह अवैध कब्जा धारियों ने जवाहर बाग में हिंसा और आगजनी की थी. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने आरोप लगाया है कि पूर्व की सरकारों ने अवैध कब्जा धारियों का सहयोग किया था. वहीं वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि जवाहर बाग निर्माण के बाद कैसा दिख रहा है. ऊर्जा मंत्री ने लोगों से दिव्य और भव्य जवाहर बाग देखने की अपील की.

इस दौरान ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि मथुरा शहर के बीचोबीच 200 एकड़ में जवाहर बाग है. बहुत खूबसूरत है, लेकिन उसकी खूबसूरती को सपा और कांग्रेस ने कलंकित करने का काम किया. उन्होंने कहा कि यह तय किया था कि मौका मिलने पर जवाहर बाग दिव्य और भव्य बनाया जाएगा. इसके चलते ब्रजवासियों के आशीर्वाद से 15 करोड़ की लागत से जवाहर बाग भव्य रूप बनकर तैयार हो गया है. अब बृजवासी यहां आनंद ले सकते हैं. बुजुर्गों के लिए वाटिकाएं बनाई गई हैं. वहां लोग योग कर सकते हैं. युवाओं के लिए रनिंग ट्रैक बनाया है. उसके अलावा ओपन थिएटर और ओपन जिम है. बच्चों के लिए झूले हैं.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा की तरफ से जारी किया गया वीडियो

यह भी पढ़ें- UP Diwas: ...जानिए कैसे शुरू हुआ 'यूपी दिवस' का सेलिब्रेशन

इसके साथ ही ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सपा-कांग्रेस की कॉकटेल सरकार में मथुरा का राजकीय उद्यान जवाहर बाग अवैध कब्जे, हिंसा आगजनी और पुलिस अधिकारियों की हत्या के लिए बनाया गया था. जबकि भाजपा सरकार में 15 करोड़ रुपये की लागत से यह पार्क विकसित हुआ है. अपनी सुंदरता और हरियाली के कारण पर्यटकों व ब्रजवासियों की पहली पसंद बन गया है. फर्क साफ है, आइये और इस फर्क को परखिये.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 24, 2022, 11:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.