ETV Bharat / state

मथुरा पहुंचे राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी ने होली की तैयारियों का लिया जायजा

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पहुंचे राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी ने होली की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसको लेकर टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर का जायजा लिया.

etv bharat
होली की तैयारियों का राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी ने लिया जायजा.
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 5:10 AM IST

मथुरा: जिले में होली की तैयारियों का जायजा लेने संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के राज्यमंत्री नीलकंठ पहुंचे. श्रीधाम वृंदावन के टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर का उन्होंने निरीक्षण किया. राज्यमंत्री ने होली की तैयारियों के मद्देनजर वृंदावन में जगह-जगह परिस्थियों को जाना. इसके साथ ही टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर पर बैठक का आयोजन भी किया गया. इसमें सभी विभाग के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक में होली की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

होली की तैयारियों का राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी ने लिया जायजा.

राज्यमंत्री ने होली की तैयारियों का लिया जायजा
रविवार को राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी श्रीधाम वृंदावन पहुंचे. जहां उन्होंने होली की तैयारियों को लेकर टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर में बैठक का आयोजन किया. इसमें सभी विभाग के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे. अधिकारियों को राज्यमंत्री ने होली की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान जानकारी देते हुए राज्यमंत्री नीलकंठ ने बताया कि योगी सरकार आने के बाद पूरे प्रदेश के सभी आध्यात्मिक, प्राकृतिक इको टूरिज्म के सभी प्लेसों को उनकी गरिमा के अनुसार महत्वता देने का काम हम लोग कर रहे हैं.

देश का एक ट्रेडमार्क बना है रंगोत्सव
आज रंगोत्सव देश का एक ट्रेडमार्क है, श्रीकृष्ण उत्सव देश का एक पूरा प्रचारित कार्यक्रम है. इसमें कोने-कोने से लोग आते हैं. अयोध्या का दीपोत्सव गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. चार लाख से ज्यादा दीप जलाकर हम लोगों ने रिकॉर्ड कायम किया है. एक साथ विश्व कीर्तिमान हम लोगों ने स्थापित किया है. उसी क्रम में यहां पर आने वाले दिनों में रंगोत्सव होना है, बरसाने की होली है, विभिन्न प्रकार के अद्भुत कार्यक्रम होंगे. इन कार्यक्रमों में हमारी क्या भूमिका होगी हम इस रूप में उसमें शामिल होंगे.

होली की तैयारियों को लेकर बैठक की गई है. जिससे यहां सैकड़ों की संख्या में पहुंचने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. संबंधित अधिकारियों को सड़क ठीक करने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं. बिजली, सड़क, स्ट्रीट लाइट आदि को ठीक किया जाएगा.
-नीलकंठ तिवारी, राज्यमंत्री

मथुरा: जिले में होली की तैयारियों का जायजा लेने संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के राज्यमंत्री नीलकंठ पहुंचे. श्रीधाम वृंदावन के टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर का उन्होंने निरीक्षण किया. राज्यमंत्री ने होली की तैयारियों के मद्देनजर वृंदावन में जगह-जगह परिस्थियों को जाना. इसके साथ ही टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर पर बैठक का आयोजन भी किया गया. इसमें सभी विभाग के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक में होली की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

होली की तैयारियों का राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी ने लिया जायजा.

राज्यमंत्री ने होली की तैयारियों का लिया जायजा
रविवार को राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी श्रीधाम वृंदावन पहुंचे. जहां उन्होंने होली की तैयारियों को लेकर टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर में बैठक का आयोजन किया. इसमें सभी विभाग के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे. अधिकारियों को राज्यमंत्री ने होली की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान जानकारी देते हुए राज्यमंत्री नीलकंठ ने बताया कि योगी सरकार आने के बाद पूरे प्रदेश के सभी आध्यात्मिक, प्राकृतिक इको टूरिज्म के सभी प्लेसों को उनकी गरिमा के अनुसार महत्वता देने का काम हम लोग कर रहे हैं.

देश का एक ट्रेडमार्क बना है रंगोत्सव
आज रंगोत्सव देश का एक ट्रेडमार्क है, श्रीकृष्ण उत्सव देश का एक पूरा प्रचारित कार्यक्रम है. इसमें कोने-कोने से लोग आते हैं. अयोध्या का दीपोत्सव गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. चार लाख से ज्यादा दीप जलाकर हम लोगों ने रिकॉर्ड कायम किया है. एक साथ विश्व कीर्तिमान हम लोगों ने स्थापित किया है. उसी क्रम में यहां पर आने वाले दिनों में रंगोत्सव होना है, बरसाने की होली है, विभिन्न प्रकार के अद्भुत कार्यक्रम होंगे. इन कार्यक्रमों में हमारी क्या भूमिका होगी हम इस रूप में उसमें शामिल होंगे.

होली की तैयारियों को लेकर बैठक की गई है. जिससे यहां सैकड़ों की संख्या में पहुंचने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. संबंधित अधिकारियों को सड़क ठीक करने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं. बिजली, सड़क, स्ट्रीट लाइट आदि को ठीक किया जाएगा.
-नीलकंठ तिवारी, राज्यमंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.