मथुरा: वृंदावन की मिनी रेल बस अब इज्जत नगर से ठीक होकर वापस मथुरा-वृंदावन की सड़कों पर दौड़ने के लिए तैयार हो गई है. दो दिन बाद मिनी रेल बस मथुरा-वृंदावन रूट के लिए संचालित की जाएगी. दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को इसका लाभ मिलेगा.
वृंदावन की सड़कों पर दौड़गी राधा-कृष्ण की रेल बस
- कई महीनों से खराब चल रही मिनी रेल बस ठीक होकर इज्जत नगर से वापस मथुरा आ चुकी है.
- दूरदराज से आने वाले श्रद्धालु मिनी बस में यात्रा करके मंदिरों के दर्शन के लिए जाते हैं.
- दो मिनी रेल बसों की भव्य रूप से सजावट की गई है.
- मिनी रेल बस के अंदर राधा-कृष्ण की वॉल पेंटिंग लगाई गई है.
- मिनी रेल बसों को बहुत ही आकर्षक और नए रूप में बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें:- मथुरा में नहीं चला पाएंगे बिना पंजीकरण वाले ई-रिक्शा, NGT ने लगाई रोक
मिनी रेल बस ठीक होकर वापस मथुरा आ गई है और मिनी रेल बस को सुंदर रूप दिया गया है. मिनी रेल बस के अंदर और बाहर वॉल पेंटिंग लगाई गई है, जो राधा-कृष्ण की हैं. अब मथुरा-वृंदावन की मिनी रेल बस सैलानियों को और भी अच्छी और आकर्षक नजर आएगी.
-सुधीर कुमार चौधरी, रेल कर्मचारी