मथुरा: काबिलियत किसी की मोहताज नहीं होती, हौसले बुलंद हो तो सपनो को भी पंख लग जैते हैं. कुछ ऐसा ही कारनाम किया है जिले में मेमोरी गर्ल के नाम से मशहूर प्रेरणा शर्मा ने.
प्रेरणा शर्मा ने एशिया बुक रिकॉर्ड, लिम्का बुक रिकॉर्ड, यूएस रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा चुकी हैं. हाल ही में प्रेरणा शर्मा ने वियतनाम से मेमोरी में पीएचडी करके डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की है. प्रेरणा शर्मा अपने घर पर 10 से 12 बच्चों को मेमोरी की कक्षांए चलाती हैं वह भी निशुल्क.
कौन है प्रेरणा शर्मा
प्रेरणा शर्मा शहर के पदमपुरी में रहती हैं. अपनी तेज मेमोरी क्षमता के कारण उन्हें मेमोरी गर्ल के नाम से जाना जाता हैं. 18 वर्ष की आयु में ही प्रेरणा शर्मा ने अपने नाम कई उपलब्धियां हासिल कर रखी हैं. प्रेरणा शर्मा एक मिनट में 50 शब्द सीधे और उल्टे बिना देखे पढ़ने में माहिर हैं.
प्रेरणा शर्मा की उपलब्धियां
मेमोरी गर्ल के नाम से मशहूर प्रेरणा शर्मा बचपन से ही कुछ अलग करने की मन में इच्छा रखती थीं. घर पर बैठे-बैठे किताबों को सीधा और उल्टा पढ़ती थीं. धीरे-धीरे प्रेरणा शर्मा ने कई उपलब्धियां अपने नाम दर्ज कराया. उनकी उपलब्धियों में लिम्का बुक रिकॉर्ड, एशिया बुक रिकॉर्ड, महारानी लक्ष्मी बाई अवार्ड, अटल बिहारी वाजपेयी अवार्ड शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें:-कोरोना वायरस को लेकर भारत अलर्ट, पीएम ने की समीक्षा बैठक, चार देशों के वीजा रद
प्रेरणा दीदी हमें मेमोरी की क्लासेस सिखाती हैं और घर पर बहुत अच्छा लगता है. कई बच्चे मेमोरी की क्लासेस सीखने के लिए यहां आते हैं.
-आकांक्षा, छात्राप्रेरणा बचपन से कुछ नया करना चाहती थी. हम लोगों ने इसका साथ दिया.
-ऊषा शर्मा,प्रेरणा की मां