मथुरा: जनपद में 8 जून से मंदिर खोलने को लेकर जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधकों के साथ रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में महत्वपूर्ण बैठक की गई. सरकार की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रबंधकों ने कहा मंदिर परिसर के बाहर की व्यवस्थाएं जिला प्रशासन को करनी होंगी. वहीं मंदिर परिसर के अंदर की व्यवस्थाएं मंदिर प्रशासन ने खुद करने की बात कही है.
सरकार की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारी और मंदिर प्रबंधकों के साथ मंदिर खोलने को लेकर बैठक की गई. वैश्विक महामारी के चलते ढाई महीने से मंदिर बंद हैं. मंदिर प्रबंधकों ने कहा मंदिर परिसर के बाहर की व्यवस्था जिला प्रशासन को करनी होगी. वहीं मंदिर परिसर के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन की व्यवस्थाएं मंदिर प्रशासन खुद करेगा.
जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्रा ने बताया कि मंदिर प्रबंधन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है. मौजूद सभी लोगों को सरकार की गाइडलाइंस सही तरीके से बताई गई हैं. जनपद में 8 जून से मंदिर खोलने को लेकर सहमति बनी है. मंदिर प्रबंधकों को बताया गया है मंदिर परिसर के अंदर की व्यवस्थाएं मंदिर प्रशासन के कर्मचारी करेंगे, जबकि मंदिर परिसर गेट के बाहर की व्यवस्थाएं पुलिसकर्मी संभालेंगे.