मथुराः वृंदावन कोतवाली (Vrindavan Kotwali) क्षेत्र इलाके में गुरुवार की सुबह तड़के 3 मंजिला होटल के स्टोर में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई. एक गंभीर रूप से घायल हो गया. होटल में अग्निकांड होने के बाद होटल मालिक के खिलाफ कार्रवाई की गई है. होटल मे आग बुझाने के एक भी उपकरण नहीं थे जबकि फायर ब्रिगेड विभाग ने आग बुझाने के उपकरण लगाने का नोटिस दिया था. होटल मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
अग्निकांड के बाद वृंदावन गार्डेन होटल सीज
मथुरा वृंदावन रोड पर स्थित वृंदावन गार्डन होटल (Vrindavan Garden Hotel) में गुरुवार को अग्निकांड में 2 लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद फायर बिग्रेड विभाग के अधिकारियों ने होटल मालिक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए होटल को सीज कर दिया . होटल मालिक को एक माह पूर्व फायर बिग्रेड विभाग का आग बुझाने के उपकरण लगाने के लिए नोटिस जारी किया गया था लेकिन होटल की तरफ से लापरवाही बरती गई. होटल में उपकरण न होने के कारण आग ने और विकराल रूप ले लिया था. जिससे होटल में 2 कर्मचारियों की जलकर मौत हो गई. मारे गये दोनों कर्मचारियों की शिनाख्त उमेश (30) निवासी मांट, मथुरा और वीरी सिंह (40) निवासी कासगंज के रूप में हुई है.
गुरुवार की सुबह तड़के अचानक तीन मंजिला होटल पर बने स्टोर में आग लगने से हड़कंप मच गया था. आग की लपटें देख आनन-फानन में कर्मचारी आग बुझाने के प्रयास किए गए लेकिन आग बुझाने का कोई उपकरण न होने से आग ने विकराल रूप ले लिया था. घटना की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड विभाग की 2 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद 2 घंटे में आग पर काबू पाया. तब तक स्टोर में आग बुझाते समय तीन कर्मचारी झुलस गए थे. जहां इलाज के लिए आगरा ले जाते समय 2 कर्मचारियों की मौत हो गई. जबकि एक का उपचार आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है.
फायर ब्रिगेड विभाग ने चलाया था अभियान
आगरा में पिछले महीने प्राइवेट अस्पताल में आग लगने से 2 लोगों की मौत हुई थी. जिसके बाद प्रदेश भर में अस्पताल और होटल के खिलाफ अभियान चलाया गया था. जिसमें आग बुझाने के उपकरण चेक किए गए थे. मथुरा अग्निशमन विभाग द्वारा 40 से अधिक प्राइवेट अस्पताल और होटल मालिकों को नोटिस जारी किए गए थे. जिसके बाद आग बुझाने के उपकरण लगाने के निर्देश दिए. जबकि 9 प्राइवेट अस्पतालों को आग बुझाने के उपकरण और बिना पंजीकरण के चलने पर सीज किया गया था. नोटिस जारी के मामले में वृंदावन गार्डन होटल भी शामिल था.
फायर ऑफिसर प्रमोद कुमार (Fire Officer Pramod Kumar) ने बताया गुरुवार को वृंदावन क्षेत्र इलाके में होटल में आग लगने से 2 कर्मचारियों की जलकर मौत हो गई थी. जबकि एक कर्मचारी का इलाज आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा है. पिछले दिनों अग्निशमन विभाग द्वारा अभियान चलाकर आग बुझाने के उपकरण ना होने पर नोटिस जारी किए गए थे. वृंदावन गार्डन होटल को भी नोटिस जारी किया गया था. फिलहाल होटल में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. मृतकों की पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल सकेगा. इस मामले में होटल के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि वृंदावन क्षेत्र के गार्डन होटल में अग्निकांड हुआ. होटल मालिक के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. परिसर में आग बुझाने के उपकरण नहीं थे. बताया जा रहा है कि पिछले दिनों उपकरण लगाने के लिए नोटिस भी जारी किया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मुकदमा दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें-गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव के लिए मतदान जारी, 3 बजे तक 44.05 प्रतिशत हुआ मतदान