मथुरा: 26 सितंबर को मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर हुए शूकर बस्ती पैसेंजर ट्रेन इंजन हादसे को लेकर आगरा डीआरएम सहित हाई कमेटी जांच अधिकारी शनिवार को मथुरा घटना स्थल पर पहुंचे. जंक्शन पर रख-रखाव से लेकर यात्रियों की सुविधा को लेकर कर्मचारियों के साथ कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. आगरा रेलवे की अधिकारी ने बताया कि प्रथम लोको पायलट सहित पांच कर्मचारियों की लापरवाही मिलने पर निलंबित की कार्रवाई की जा चुकी है. भविष्य में फिर एक बार इस प्रकार की घटना न हो इसे लेकर कदम उठाए जाएंगे.
आगरा मंडल रेलवे के कई अधिकारी और डीआरएम शनिवार को मथुरा जंक्शन पहुंचने के बाद घटनास्थल का जायजा लिया और कर्मचारियों के साथ कई बिंदुओं पर बातचीत की गई. यात्रियों की सुविधा और जंक्शन के रख-रखाव को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया. भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसको लेकर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी दिए गए हैं.
इसे भी पढे़-Mathura Junction: मथुरा रेल हादसे का सीसीटीवी वीडियो आया सामने, वीडियो कॉल पर था कर्मचारी
26 सितंबर मंगलवार की देर रात करीब 10:49 पर शूकर बस्ती पैसेंजर ट्रेन मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर आकर रुकी थी. सवारियों को उतार दिया गया और इंजन के रख-रखाव को लेकर काम किया जाना था. अचानक, पैसेंजर ट्रेन का इंजन पटरी छोड़कर प्लेटफार्म नंबर 2 पर चढ़ गया और भारी भरकम लोहे के खंभे से जाकर टकराने के बाद रुक गया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
लोको पायलट सहित 5 कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई: मथुरा जंक्शन पर शूकर बस्ती पैसेंजर ट्रेन इंजन हादसे के मामले में लोको पायलट गोविंद हरी शर्मा, हेल्पर इलेक्ट्रीशियन सचिन, टेक्नीशियन कुलजीत, बृजेश और हरवन कुमार को निलंबित कर दिया गया है.
सीआरएस अरुण अरोड़ा ने बताया कि एक रूटीन चेकिंग कनेक्शन मथुरा जंक्शन पर जाकर किया गया है. हाल ही के दिनों में एक घटना यहां हुई थी. हम सभी लोगों ने सोचा कि क्यों न मथुरा जंक्शन पर चलकर सभी लोगों से बातचीत करें और बारीकियां परखी जाएं, ताकि ऐसी घटना की दोबारा पुनरावृत्ति न हो. इसको लेकर आवश्यक कदम उठाए जाएं. मथुरा जंक्शन पर साफ-सफाई को लेकर भी डीआरएम से बिंदुओं पर बातचीत की गई है.
यह भी पढ़े-Railway News: मथुरा जंक्शन में ट्रेन का ब्रेक फेल होने पर इंजन खंभे से टकराया, टला हादसा