मथुरा: रविवार देर रात्रि जनपद मथुरा के सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे पर उस समय चीख-पुकार मच गई, जब दिल्ली से बिहार जा रही एक बस अनियंत्रित होते हुए तेज रफ्तार में पलट गई. बस पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई तो वहीं बस में सवार 22 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी लगते ही सूचना पाकर मौके पर पहुंची इलाका पुलिस और यमुना एक्सप्रेसवे सुरक्षाकर्मियों ने आनन-फानन में एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया,तो वही पुलिस द्वारा मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया.
-
Mathura,UP |A bus going from Delhi to Bihar on the Yamuna Expressway overturned after colliding with the divider. In the incident, 3 people died on the spot and 12 injured have been sent to the district hospital. Probe underway: DM Pulkit Khare, Mathura (26.02) pic.twitter.com/I3whFvxqwd
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Mathura,UP |A bus going from Delhi to Bihar on the Yamuna Expressway overturned after colliding with the divider. In the incident, 3 people died on the spot and 12 injured have been sent to the district hospital. Probe underway: DM Pulkit Khare, Mathura (26.02) pic.twitter.com/I3whFvxqwd
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 27, 2023Mathura,UP |A bus going from Delhi to Bihar on the Yamuna Expressway overturned after colliding with the divider. In the incident, 3 people died on the spot and 12 injured have been sent to the district hospital. Probe underway: DM Pulkit Khare, Mathura (26.02) pic.twitter.com/I3whFvxqwd
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 27, 2023
मथुरा जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है. गंभीर रूप से घायल दस वर्षीय अरुण, 25 वर्षीय शिवाजीराव , 21 वर्षीय वीरेंद्र राम, 55 वर्षीय लीलावती, राम चन्द्र, आदित्य कुमार (6 वर्षीय) को आगरा रेफर किया गया.
मथुरा में सड़क दुर्घटना (Mathura Road Accident) को लेकर बताया जा रहा है कि बस चालक शराब के नशे में था, जिसके चलते उसने बस पर से नियंत्रण खो दिया और बस तेज रफ्तार में अनियंत्रित होते हुए यमुना एक्सप्रेस वे पर पलट गई. घायलों की हालत देख स्वास्थ्य विभाग ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है. सीएमओ कार्यालय के चिकित्सक डॉक्टर भूदेव सिंह ने बताया कि एक बस यमुना एक्सप्रेसवे होकर जा रही थी.
मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसा (road accident on yamuna express way) को लेकर सवारियों ने बताया कि ड्राइवर शराब के नशे में धुत था और वह बहुत तेजी से बस को चला रहा था,जिसके चलते बस पलट गई घटना में 2 से 3 लोगों की मृत्यु बता रहे हैं. घायल जिला अस्पताल में आए हैं जिनकी संख्या 20 से 22 है सभी गंभीर हालत में है कुछ लोगों को आगरा रेफर किया जा रहा है. बस किसी वाहन से टकराई है या नहीं अभी इसकी जानकारी की जा रही है, लेकिन हादसे में घायल हुए लोगों की हालत काफी गंभीर है.घायलों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भी रेफर किया जा रहा है.