ETV Bharat / state

ऑपरेशन प्रिवेंशन: मथुरा पुलिस ने कई आरोपियों पर की कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में अपराध और अपराधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस सक्रिय है. जिले में ऑपरेशन प्रिवेंशन के तहत पुलिस ने कई आरोपियों पर कार्रवाई की.

ऑपरेशन प्रिवेंशन को अंजाम देती पुलिस
ऑपरेशन प्रिवेंशन को अंजाम देती पुलिस
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 4:40 PM IST

मथुरा: जनपद में बढ़ रहे अपराधों पर लगाम कसने के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान ऑपरेशन प्रिवेंशन चलाया जा रहा है. अभियान के तहत मथुरा पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस ने कई मुकदमे गैंगेस्टर एक्ट के तहत दर्ज किए हैं और कई अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इसके साथ ही अवैध लाइसेंसी शस्त्रों का उपयोग करने वालों पर भी कार्रवाई की गई है.

मथुरा एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि जनपद में पिछले एक महीने में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गतिविधियों पर नियंत्रण रखने के लिए विशेष अभियान ऑपरेशन प्रीवेंशन चलाया गया. इसमें 8 मुकदमे गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज किए गए, जबकि 27 अपराधियों पर कार्रवाई की गई. इसके अलावा जनपद के विभिन्न थानों में 23 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है. 111 ऐसे अपराधी हैं, जो पिछले वर्षों में अपराध किए और इस समय भी सक्रिय हैं, उनके खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है.

अवैध हथियार धारियों पर भी हुई कार्रवाई
एसएसपी ने बताया कि जनपद मथुरा में 4 ऐसे व्यक्ति हैं, जिनके ऊपर शस्त्र लाइसेंस का मामला दर्ज है. ये लोग शास्त्रों का लोगों को डराने या अपराध करने में प्रयोग करते हैं. इनके विरुद्ध भी कार्रवाई की गई है. एसएसपी ने बताया कि आने वाले दिनों में भी अपराधियों के ऊपर सघन निगरानी रखते हुए उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मथुरा: जनपद में बढ़ रहे अपराधों पर लगाम कसने के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान ऑपरेशन प्रिवेंशन चलाया जा रहा है. अभियान के तहत मथुरा पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस ने कई मुकदमे गैंगेस्टर एक्ट के तहत दर्ज किए हैं और कई अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इसके साथ ही अवैध लाइसेंसी शस्त्रों का उपयोग करने वालों पर भी कार्रवाई की गई है.

मथुरा एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि जनपद में पिछले एक महीने में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गतिविधियों पर नियंत्रण रखने के लिए विशेष अभियान ऑपरेशन प्रीवेंशन चलाया गया. इसमें 8 मुकदमे गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज किए गए, जबकि 27 अपराधियों पर कार्रवाई की गई. इसके अलावा जनपद के विभिन्न थानों में 23 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है. 111 ऐसे अपराधी हैं, जो पिछले वर्षों में अपराध किए और इस समय भी सक्रिय हैं, उनके खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है.

अवैध हथियार धारियों पर भी हुई कार्रवाई
एसएसपी ने बताया कि जनपद मथुरा में 4 ऐसे व्यक्ति हैं, जिनके ऊपर शस्त्र लाइसेंस का मामला दर्ज है. ये लोग शास्त्रों का लोगों को डराने या अपराध करने में प्रयोग करते हैं. इनके विरुद्ध भी कार्रवाई की गई है. एसएसपी ने बताया कि आने वाले दिनों में भी अपराधियों के ऊपर सघन निगरानी रखते हुए उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.