मथुरा: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ मथुरा पुलिस सक्रिय है. पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की शिकायत करने के लिए फोन नंबर जारी किया है. कोई भी व्यक्ति अगर उल्लंघन करता है, तो 7839003402 नंबर पर शिकायत की जा सकती है.
एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया गया कि जनपद मथुरा में लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए और बाकी वस्तुओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए एक संयुक्त कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसके साथ पुलिस का भी एक कंट्रोल रूम अलग से शुरू किया गया है, जिसमें लॉकडाउन का यदि कोई उल्लंघन करते पकड़ा जाता है तो 7839003402 नंबर पर उससे संबंधित वीडियो या फोटोज कंट्रोल रूम में भेजे जाने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. ऐसे व्यक्ति जो लोग सूचना देंगे, उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी.
एसएसपी ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर यदि पुलिस को कोई भ्रामक जानकारी देता है या व्यक्तिगत द्वेष के कारण या आपसी रंजिश के चलते ऐसा करता है तो, उस व्यक्ति के खिलाफ पुलिस को भ्रमित करने के आरोप में कार्रवाई की जाएगी.