मथुरा: पीएम मोदी के आह्वान पर 5 अप्रैल को देशवासियों ने दीये जलाए थे. इसी दौरान वृंदावन इलाके के एक आश्रम में तीन लोग हाथों में हथियार लेकर अंधाधुंध फायरिंग करते नजर आए. किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. इसके बाद पुलिस ने फायरिंग कर रहे तीनों लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया है.
वीडियो में फायरिंग के दौरान आरोपी कोरोना भाग-कोरोना भाग कहते हुए नजर आ रहे हैं. उनके हाथ में बंदूक और देसी कट्टा भी नजर आया. वीडियो का संज्ञान लेते हुए वृंदावन पुलिस ने फायरिंग कर रहे तीनों आरोपियों को चिन्हित कर लिया. जांच में पता चला कि यह वीडियो वृंदावन के एक आश्रम का है. पुलिस ने तीनों आरोपियों गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार आरोपियों में हरपाल सिंह, गोविंद सिंह और जयराम हैं, जो वृंदावन के किशोरी कुंज आश्रम में रुके हुए थे. जयराम और हरपाल अलीगढ़ के रहने वाले हैं. वही गोविंद सिंह वृंदावन के नगला कीकी का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन लाइसेंसी बंदूक और 17 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.