मथुरा: अयोध्या राम मंदिर मामले को गंभीरता से लेते हुए जिले के साधु-संतों के साथ पुलिस द्वारा बैठक का आयोजन किया. इस दौरान मौजूद साधु-संतों ने आगामी उच्चतम न्यायालय के आदेशों का पालन करने की बात कही. दरअसल लंबे समय से चल रही राम मंदिर की सुनवाई पर उच्चतम न्यायालय का निर्णय आने वाला है, जिसको लेकर मथुरा पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिख रहा है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने की साधु-संतों के साथ बैठक
- अयोध्या राम मंदिर पर उच्चतम न्यायालय का फैसला आने वाला है.
- अयोध्या विवाद पर आने वाले निर्णय को लेकर मथुरा पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है.
- एसएसपी शलभ माथुर ने शांति बनाए रखने के लिए साधु-संतों के साथ बैठक की.
- बैठक में मौजूद साधु-संतों ने भी शांति बनाए रखने की बात स्वीकारी.
- एसएसपी ने बैठक में साधु-संतों की राय भी जानी.
इसे भी पढ़ें - ललितपुरः जिला महिला अस्पताल में नवजात की मौत, स्टाफ पर लापरवाही का आरोप
पुलिस प्रशासन अलर्ट पर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने बताया कि आगामी उच्चतम न्यायालय का निर्णय आने वाला है, इसको लेकर बुधवार को साधु-संतों के साथ बैठक की गई. बैठक में मथुरा जिले के साथ ही कई अन्य जगहों से भी साधु-संत आए हुए थे. एसएसपी ने कहा कि संतों के द्वारा कुछ प्वांइट रेज किए गए थे, जिसको ध्यान में रखते हुए की जाने वाली तैयारियों को हम रिव्यू कर रहे हैं. साथ ही अन्य स्तर पर भी हमने पीस कमेटी के लोगों से बातचीत की है.