मथुरा: जिले की जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष आजाद कुरैशी ने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की है. उन्होंने रमजान में अपने घरों में नमाज अदा करने और मस्जिद में न जाने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान इस बार सब अपने-अपने घरों में रहकर अल्लाह की इबादत करें और इस महामारी के जल्द से जल्द खत्म होने की दुआ करें.
आजाद कुरैशी ने कहा है कि पूरा देश कोरोना की जंग लड़ रहा है. उस जंग में हर भारतीय को साथ देना है. कोरोना वायरस जाति और धर्म नहीं देखता है. शक्तिशाली देश घुटनों के बल गिर पड़े हैं. सरकार ने कठोर कदम उठाते हुए लॉकडाउन का एक अच्छा फैसला लिया. जिसका हम सभी को पालन करना है.
रमजान का महीना शुरू होने से पहले जिला प्रशासन ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक की थी. जिसमें प्रशासन का सहयोग देने के लिए कहा था. मुस्लिम धर्मगुरु अपने समुदाय के लोगों से अपील कर अपना सहयोग दे रहे हैं.