मथुरा: नगर निगम मथुरा वृंदावन अपने सीमा में अवैध कब्जा धारियों के ऊपर अभियान चलाकर कार्रवाई शुरू कर दी है. नगर निगम मथुरा वृंदावन ने अवैध कब्जों को चिन्हित कर ध्वस्त कराया जा रहा है. इसी क्रम में हाईवे क्षेत्र में शिकायत मिलने पर कई अवैध कब्जों को जेसीबी की सहायता से प्रवर्तन दल के साथ स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में कब्जों को ध्वस्त कराया. इस दौरान नगर निगम की कार्रवाई से अवैध कब्जा धारियों में हड़कंप मच गया.
सड़क पर लोगों ने कर लिया था कब्जा
सहायक नगर आयुक्त डीके सिंह ने बताया कि नगर निगम का वार्ड नंबर 46 नटवर नगर में चंदन वन फेस 1, फेस 2 के बीच में 60 फुटा रोड है. जबकि 60 फुटा रोड पर लोगों ने अतिक्रमण कर मकान, दुकान और चबूतरे आदि बनवा लिया था. क्षेत्रीय पार्षद विनोद भारद्वाज की शिकायत पर नगर आयुक्त के निर्देशों के अनुपालन में नगर निगम के प्रवर्तन दल व स्थानीय पुलिस बल की मदद से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया है. जो भी लोग सड़क की सीमा में चबूतरे, दीवार, शेड वगैरह बनाए गए थे, उसे तोड़ा गया है.