मथुरा: बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छबरउ गांव में 31 अक्टूबर को एक व्यक्ति की अज्ञात लोगों ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर घटना शुरू कर दी थी. लेकिन, 15 दिन होने के बाद भी अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. परिजनों ने पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. इसी के चलते परिजनों ने पीड़ित परिजनों ने मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित परिजनों को जांच कराकर जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, जनपद मथुरा के बलदेव कस्बे के रहने वाले योगेंद्र 31 अक्टूबर दोपहर अपने खेत बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत छबरउ गांव गए थे. इसी दौरान किसी ने बलदेव की कुल्हाड़ी से काट कर निर्मम हत्या कर (Brutal Murder with an Axe) दी थी. परिजनों ने गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों पर योगेंद्र की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी थी. 15 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी न होने के चलते पीड़ित परिजन मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई. इस दौरान जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि वह प्रसिद्ध दाऊजी मंदिर की सेवा करते हैं. कुछ समय पूर्व गांव की रहने वाली एक महिला दर्शन का समय समाप्त होने के बाद जबरन मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंची थी. जिसे जब रोका गया था, तो वह धमकी देने लगी. इस पर उससे वाद विवाद हुआ और महिला को मंदिर से वापस कर दिया गया. उसी के परिजनों ने योजना बनाकर योगेंद्र की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. आरोपियों के दबदबे के चलते पुलिस कार्रवाई करने से बच रही है. फिलहाल पीड़ित परिजनों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
यह भी पढ़ें: लिफ्ट की डक्ट में मिला लापता कारपेंटर का शव, बिल्डर पर हत्या का आरोप