ETV Bharat / state

धूमधाम से मनाया इस्कॉन के संस्थापक का तिरोभाव

यूपी के मथुरा में इस्कॉन के संस्थापक का तिरोभाव महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान काफी भक्तों की भीड़ रही हालांकि कोरोना के चलते अन्य वर्षों के मुकाबले कम थी. वहीं भक्तों ने स्वामी प्रभुपाद का पंचामृत किया.

धूमधाम से मनाया इस्कॉन के संस्थापक का तिरोभाव
धूमधाम से मनाया इस्कॉन के संस्थापक का तिरोभाव
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 7:47 PM IST

मथुराः धर्म नगरी वृंदावन में इस्काॅन के संस्थापक भक्ति वेदान्त स्वामी प्रभुपाद का तिरोभाव महोत्सव उल्लास पूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम में देश-विदेश के भक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. महोत्सव में मन्दिर के सेवाधिकारी व भक्तों ने प्रभुपाद की प्रतिमा का पंचामृत से अभिषेक किया. इस दौरान भक्तों ने प्रभुपाद का गुणगान भी किया.

भक्तों ने स्वामी प्रभुपाद का पंचामृत किया.

तिरोभाव महोत्सव मनाया
जानकारी देते हुए इस्कॉन (अन्तर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ) मंदिर के चेयरमैन देवकीनंदन दास ने बताया कि परम पूज्य महाराज प्रभुपाद का तिरोभाव महोत्सव मनाया जा रहा है. हालांकि हर साल बहुत ही हर्षोल्लास से इस उत्सव को मनाया जाता है. इस साल कोरोना वायरस के चलते देश विदेश के भक्त नहीं आ पाए हैं. इसलिए हर वर्ष की तरह इस वर्ष इतना उल्लास नहीं दिखा. हालांकि लोकल भक्त और दिल्ली से कुछ भक्त जरूर आए हैं.

भारत में इस्कॉन के 400 प्रचार केंद्र
प्रभुपाद द्वारा दिए गया दान पूरे विश्व के लिए मानवता और सुख शांति का वरदान है. उनके ही कठिन परिश्रम के चलते आज पूरे विश्व में कृष्ण भक्ति का प्रचार हो रहा है. भारत वर्ष में करीब 400 प्रचार के केंद्र ऐसे हैं, जहां पर कृष्ण भावना का प्रचार-प्रसार हो रहा है. आज के ही दिन प्रभुपाद गुरु इस धरा धाम को छोड़कर के भगवत धाम को पधारे थे.

हरिनाम धुन पर झूमे भक्त
इस्कॉन के महोत्सव में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मन्दिर के सेवाधिकारी और भक्तों ने पूर्ण विधिविधान से वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य प्रभुपाद की प्रतिमा का पंचामृत से अभिषेक किया. वहीं भक्तों ने हरिनाम संकीर्तन व धार्मिक धुनों के मध्य महोत्सव का जमकर आनन्द लिया.

मथुराः धर्म नगरी वृंदावन में इस्काॅन के संस्थापक भक्ति वेदान्त स्वामी प्रभुपाद का तिरोभाव महोत्सव उल्लास पूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम में देश-विदेश के भक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. महोत्सव में मन्दिर के सेवाधिकारी व भक्तों ने प्रभुपाद की प्रतिमा का पंचामृत से अभिषेक किया. इस दौरान भक्तों ने प्रभुपाद का गुणगान भी किया.

भक्तों ने स्वामी प्रभुपाद का पंचामृत किया.

तिरोभाव महोत्सव मनाया
जानकारी देते हुए इस्कॉन (अन्तर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ) मंदिर के चेयरमैन देवकीनंदन दास ने बताया कि परम पूज्य महाराज प्रभुपाद का तिरोभाव महोत्सव मनाया जा रहा है. हालांकि हर साल बहुत ही हर्षोल्लास से इस उत्सव को मनाया जाता है. इस साल कोरोना वायरस के चलते देश विदेश के भक्त नहीं आ पाए हैं. इसलिए हर वर्ष की तरह इस वर्ष इतना उल्लास नहीं दिखा. हालांकि लोकल भक्त और दिल्ली से कुछ भक्त जरूर आए हैं.

भारत में इस्कॉन के 400 प्रचार केंद्र
प्रभुपाद द्वारा दिए गया दान पूरे विश्व के लिए मानवता और सुख शांति का वरदान है. उनके ही कठिन परिश्रम के चलते आज पूरे विश्व में कृष्ण भक्ति का प्रचार हो रहा है. भारत वर्ष में करीब 400 प्रचार के केंद्र ऐसे हैं, जहां पर कृष्ण भावना का प्रचार-प्रसार हो रहा है. आज के ही दिन प्रभुपाद गुरु इस धरा धाम को छोड़कर के भगवत धाम को पधारे थे.

हरिनाम धुन पर झूमे भक्त
इस्कॉन के महोत्सव में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मन्दिर के सेवाधिकारी और भक्तों ने पूर्ण विधिविधान से वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य प्रभुपाद की प्रतिमा का पंचामृत से अभिषेक किया. वहीं भक्तों ने हरिनाम संकीर्तन व धार्मिक धुनों के मध्य महोत्सव का जमकर आनन्द लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.