मथुरा: पूरा विश्व जानलेवा नोवल कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहा है. यह जानलेवा वायरस हजारों लोगों की जान ले चुका है तो सैकड़ों लोगों को संक्रमित कर चुका है. भारत में भी इस जानलेवा वायरस ने अपने पैर पसार लिए हैं. इसके चलते सरकार लगातार लोगों से अपील कर रही है कि लोग घरों में रहें, सुरक्षित रहें और बाहर निकलते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें लेकिन मथुरा में स्वास्थ्य विभाग ही लॉकडाउन की और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने में लगा हुआ है.
मथुरा के स्वास्थ्य विभाग दिखा लापरवाह
जानलेवा वायरस से बचाव और इसके फैलाव को रोकने के लिए सरकार द्वारा लॉकडाउन किया गया है लेकिन यूपी में सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक सरकार के अधिकारी ही उड़ाते नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह से एक जगह पर झुंड में इकट्ठा हुए.
सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाता मथुरा का स्वास्थ्य विभाग
इस तस्वीर में वह लोग हैं जो लोगों को सुरक्षित करने का दावा करते हैं. यह स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी हैं. यहां पर मथुरा के सीएमओ भी इन्हीं लोगों के साथ यहां मौजूद हैं और खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. ऐसे में आम लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की उम्मीद क्या की जाए. जब सरकार के जिम्मेदार अधिकारी सोशल डिस्टेंसिंग का इस तरह खुलेआम मजाक उड़ाएंगे.
सवाल पर भड़के सीएमओ
जब इस मामले में सीएमओ से बात करने की कोशिश की गई तो सीएमओ सवाल पर भड़क गए और कैमरा देखते ही वहां से निकलने की कोशिश करने लगे.