मथुरा : जिला अस्पताल मथुरा आए दिन चर्चा का विषय बना रहता है. कभी बात बच्चे चोरी की हो, या सही से मरीजों का उपचार न होने की. ऐसे में लग रहा है जिला अस्पताल मथुरा की सुविधाएं अब मरीजों के भरोसे चल रही हैं.
- गर्मी से बदहाल हैं मरीज.
- वार्डों में खराब पड़े पंखे.
- एक दूसरे के सिर आरोप मढ़ते जिम्मेदार.
- निजी व्यवस्था करने को मजबूर हैं तीमारदार.
बदहाल अस्पताल व्यव्स्था
जिला अस्पताल में इस भयंकर गर्मी से बचाव करने की समुचित व्यवस्था न होने के कारण मरीजों को बेहद परेशानी से जूझना पड़ रहा है. वहीं कुछ मरीज ऐसे भी हैं जो गर्मी से परेशान होकर अपने निजी संसाधन का प्रयोग कर गर्मी से बचाव कर रहे हैं. वार्ड में गर्मी का कहर इस कदर है कि तीमारदार अपने मरीज के लिए कूलर लगा रखे हैं.