ETV Bharat / state

आस्था : ठाकुरजी को ठंड से बचाने की जतन, बाजार में आए गर्म वस्त्र - mathura devotees news

बढ़ती ठंढ़ में ठाकुर जी के लिए भी बाजार में नए-नए गर्म पोशाक और अन्य वस्तुएं बिक रही हैं. ऐसे में मथुरा के लोग ठाकुर जी को ठंढ से बचाने के लिए वस्त्र, हीटर और बिस्तर खरीद रहे हैं.

ठाकुरजी को ठंड से बचाने की जतन
ठाकुरजी को ठंड से बचाने की जतन
author img

By

Published : Jan 11, 2022, 7:01 PM IST

मथुरा : कड़ाके की इस ठंढ में सेवा-भाव के तहत सेवायत एवं भक्तगढ़ ठाकुरजी को ठंड से बचाने के लिए हल्की रजाइयों में सुला रहे हैं. बाजारों में भी ठाकुरजी के लिए डिजाइनर परिधान आ गए हैं. इन्हें खरीदने के लिए श्रद्धालुओं में उत्सुकता दिख रही है.

कहते हैं भगवान भाव के भूखे होते हैं. इसी सेवा भाव के तहत श्रद्धालु अपने आराध्य को ठंड से बचाने का प्रयास कर रहे हैं. आस्था भरे भाव के चलते ब्रज में श्रद्धालु अपने आराध्य को सर्दी से बचाने के जतन करने में लगे हैं. ठाकुर जी के लिए ऊनी और गर्म पोशाकों की जमकर खरीदारी हो रही है. मथुरा के बाजारों में भगवान कृष्ण को ठंड से बचाने के लिए दुकानों पर विभिन्न प्रकार के वस्त्र, हीटर, बिस्तर, रजाई इत्यादि बिक रही हैं. इन वस्त्रों को श्रद्धालु, भक्त बड़े ही आनंद के साथ खरीद कर अपने नटखट कान्हा को ठंड से बचाने में लगे हुए हैं.

ठाकुरजी को ठंड से बचाने की जतन

नटखट कान्हा को ठंड से बचाने के लिए विशेष इंतजाम

दरअसल, कान्हा की नगरी मथुरा में अपने नटखट कान्हा को ठंड से बचाने के लिए श्रद्धालु भक्त विशेष इंतजाम कर रहे हैं. दुकानों पर ठंड के मौसम के लिए कान्हा के लिए ऊनी पोशाक, हीटर, बिस्तर, मुकुट विभिन्न वैरायटी में बिक रहे हैं. वहीं, ये सभी सामान श्रद्धालु भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. अपने कान्हा के लिए पोशाक खरीद रही एक महिला श्रद्धालु से बात की गई तो, उन्होंने बताया कि इन वस्त्रों में ठाकुर जी बहुत सुंदर लगते हैं. ठाकुर जी को ठंड से बचाने के लिए हम इन वस्तुओं को खरीद रहे हैं. ठाकुर जी के लिए हम स्वेटर व रजाई ले रहे हैं.


इसे भी पढ़ें- साधु संतों ने कहा- हमारी यही पुकार, योगी जी मथुरा से चुनाव लड़े इस बार

दुकानदारों ने दी जानकारी

इस बारे में जानकारी देते हुए एक दुकानदार ने बताया कि इस समय ठंड का मौसम है. ठंढ में ठाकुर जी लिए भक्त ऊन की पोशाक, रजाई व गरम कपड़े खरीद रहे हैं. अधिक सर्दी होने पर ऊन के वस्त्र बिकते हैं. जैसे दिसंबर के महीने में वेलवेट, सलीन, इत्यादि वस्त्रों की डिमांड ज्यादा रहती है. जैसे-जैसे सर्दी बढ़ेगी उसमें लोग ठाकुर जी के लिए ऊन के वस्त्र खरीदते हैं. इस बार बाजार में ठाकुर जी के लिए नाइट सूट भी आए हैं, जो काफी अच्छे हैं. फर वाली पोशाक भी आई है, जो काफी अलग हटकर है. हर बार ऊन के वस्त्रों में कुछ ना कुछ अलग होकर आता है, जो इस बार भी आया है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मथुरा : कड़ाके की इस ठंढ में सेवा-भाव के तहत सेवायत एवं भक्तगढ़ ठाकुरजी को ठंड से बचाने के लिए हल्की रजाइयों में सुला रहे हैं. बाजारों में भी ठाकुरजी के लिए डिजाइनर परिधान आ गए हैं. इन्हें खरीदने के लिए श्रद्धालुओं में उत्सुकता दिख रही है.

कहते हैं भगवान भाव के भूखे होते हैं. इसी सेवा भाव के तहत श्रद्धालु अपने आराध्य को ठंड से बचाने का प्रयास कर रहे हैं. आस्था भरे भाव के चलते ब्रज में श्रद्धालु अपने आराध्य को सर्दी से बचाने के जतन करने में लगे हैं. ठाकुर जी के लिए ऊनी और गर्म पोशाकों की जमकर खरीदारी हो रही है. मथुरा के बाजारों में भगवान कृष्ण को ठंड से बचाने के लिए दुकानों पर विभिन्न प्रकार के वस्त्र, हीटर, बिस्तर, रजाई इत्यादि बिक रही हैं. इन वस्त्रों को श्रद्धालु, भक्त बड़े ही आनंद के साथ खरीद कर अपने नटखट कान्हा को ठंड से बचाने में लगे हुए हैं.

ठाकुरजी को ठंड से बचाने की जतन

नटखट कान्हा को ठंड से बचाने के लिए विशेष इंतजाम

दरअसल, कान्हा की नगरी मथुरा में अपने नटखट कान्हा को ठंड से बचाने के लिए श्रद्धालु भक्त विशेष इंतजाम कर रहे हैं. दुकानों पर ठंड के मौसम के लिए कान्हा के लिए ऊनी पोशाक, हीटर, बिस्तर, मुकुट विभिन्न वैरायटी में बिक रहे हैं. वहीं, ये सभी सामान श्रद्धालु भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. अपने कान्हा के लिए पोशाक खरीद रही एक महिला श्रद्धालु से बात की गई तो, उन्होंने बताया कि इन वस्त्रों में ठाकुर जी बहुत सुंदर लगते हैं. ठाकुर जी को ठंड से बचाने के लिए हम इन वस्तुओं को खरीद रहे हैं. ठाकुर जी के लिए हम स्वेटर व रजाई ले रहे हैं.


इसे भी पढ़ें- साधु संतों ने कहा- हमारी यही पुकार, योगी जी मथुरा से चुनाव लड़े इस बार

दुकानदारों ने दी जानकारी

इस बारे में जानकारी देते हुए एक दुकानदार ने बताया कि इस समय ठंड का मौसम है. ठंढ में ठाकुर जी लिए भक्त ऊन की पोशाक, रजाई व गरम कपड़े खरीद रहे हैं. अधिक सर्दी होने पर ऊन के वस्त्र बिकते हैं. जैसे दिसंबर के महीने में वेलवेट, सलीन, इत्यादि वस्त्रों की डिमांड ज्यादा रहती है. जैसे-जैसे सर्दी बढ़ेगी उसमें लोग ठाकुर जी के लिए ऊन के वस्त्र खरीदते हैं. इस बार बाजार में ठाकुर जी के लिए नाइट सूट भी आए हैं, जो काफी अच्छे हैं. फर वाली पोशाक भी आई है, जो काफी अलग हटकर है. हर बार ऊन के वस्त्रों में कुछ ना कुछ अलग होकर आता है, जो इस बार भी आया है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.