मथुरा: थाना शेरगढ़ पुलिस एवं स्वाट टीम को सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक कस्बा शेरगढ़ से एक ट्रक से 45 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की है. इस दौरान पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस तस्करों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि थाना शेरगढ़ पुलिस और स्वाट की टीम को काफी समय से कस्बा शेरगढ़ के रास्ते से पंजाब और हरियाणा की अवैध शराब के तस्करी की सूचना मिल रही थी. इसी क्रम में सोमवार को पुलिस ने एक ट्रक को रोककर चेक किया. पुलिस को ट्रक से ईटें भरी हुई मिली. इस दौरान गहराई से चेकिंग के दौरान पुलिस को ट्रक के अंदर एक केबिन बना दिखाई दिया. उस केबिन के अंदर 401 पेटी पंजाब की शराब बरामद हुई. उन्होंने बताया कि इस शराब की अनुमानित कीमत लगभग 45 लाख रुपये है. इस दौरान पुलिस ने ट्रक चालक और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया.
एसपी देहात ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले हैं. वह अपने साथियों के साथ मिलकर अवैध शराब को अमृतसर पंजाब से सस्ते दामों में खरीदकर सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल ले जाकर अच्छे दामों में बेच देते हैं. वह शराब को इस समय पश्चिम बंगाल लेकर जा रहे थे. पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है कि वहां शराब किसे खपत करनी थी. साथ ही अन्य तस्करों के बारे में पूछताछ की. इसके साथ ही दोनों तस्करों पर कानूनी कार्रवाई की गई.