मथुराः पीएफआई पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के पांचवें सदस्य छात्र बिंग के महासचिव रउफ शरीफ को रविवार देर शाम कड़ी सुरक्ष के बीच केरल से मथुरा अपर जिला सेशन न्यायाधीश प्रथम की कोर्ट में पेश किया गया. न्यायालय ने आरोपी के खिलाफ पिछले दिनों बी वारंट जारी किया था. कोर्ट ने आरोपी को 2 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. आरोपी को 16 फरवरी को न्यायालय में पेश किया जाएगा.
न्यायिक हिरासत हिंसा भड़काने का आरोपी
हाथरस में सांप्रदायिक हिंसा फैलाने के आरोप में सीएफआई पीएफआई छात्र विंग के महासचिव रउफ शरीफ को एसटीएफ की टीम ने केरल से मथुरा एडीजे प्रथम की कोर्ट में पेश किया गया.
न्यायालय ने आरोपी को 2 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा. अपर जिला सेशन न्यायाधीश प्रथम की कोर्ट ने आरोपी रउफ शरीफ के खिलाफ पिछले दिनों बी वारंट जारी किया था. वारंट केरल में तमिल होने के बाद आरोपी को एसटीएफ में कड़े बंदोबस्त के साथ मथुरा न्यायालय में पेश किया गया. एडीजे प्रथम कोर्ट ने आरोपी को 2 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है.
![mathura](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-mat-07-sent-the-accused-to-judicial-custody-vis-byte-7203496_14022021195140_1402f_1613312500_430.jpg)
PFI के सदस्यों से लखनऊ STF कर रही जांच
पिछले साल 5 अक्टूबर को जिले के मांट टोल प्लाजा के पास पुलिस ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के चार सदस्य अतीकुर्रहमान, आलम, सिद्दीकी और मसूद को गिरफ्तार किया था. इन चारों के पास से लैपटॉप, पंपलेट, मोबाइल बरामद किए गये थे. पीएफआई के सदस्यों से लखनऊ एसटीएफ की टीम जांच कर रही है.
जांच में सामने आया था पांचवे सदस्य का नाम
लखनऊ एसटीएफ की टीम ने पीएफआई के चारों सदस्यों से पूछताछ की थी. जिसमें विदेशों से फंडिंग और हाथरस में सांप्रदायिकता फैलाने के मास्टरमाइंड छात्र विंग महासचिव रउफ शरीफ का नाम प्रकाश में आया था. एसटीएफ की टीम ने मथुरा एडीजे प्रथम कोर्ट में आरोपी से पूछताछ के लिए बी वारंट जारी कराया था.
STF ने मांगी थी दो दिन की न्यायिक कस्टडी
आरोपी पक्ष अधिवक्ता मधुवन दत्त चतुर्वेदी ने बताया रविवार देर शाम एसटीएफ की टीम आरोपी रउफ शरीफ को एडीजे प्रथम की कोर्ट में पेश किया गया. एसटीएफ ने न्यायालय के समक्ष दो दिन की रिमांड मांगी. न्यायालय ने 2 दिन की न्यायिक कस्टडी में आरोपी को भेज दिया. फिलहाल आरोपी को जिला कारागार भेज दिया गया है. 16 फरवरी को आरोपी की एडीजे प्रथम की कोर्ट में पेशी होगी.