ETV Bharat / state

मथुरा: EVM मशीन में गड़बड़ी का सता रहा प्रत्याशियों को डर

author img

By

Published : Mar 9, 2022, 1:55 PM IST

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम आने में थोड़ा ही समय बचा है. ऐसे में ईवीएम की सुरक्षा को लेकर मथुरा में सवाल खड़े होने लगे हैं. वहीं, रविवार शाम जब स्ट्रांग रूम परिसर में एक सरकारी कर्मचारी को प्रत्याशियों के कार्यकर्ताओं ने जो कि ईवीएम मशीनों पर निगरानी के लिए रखे गए हैं बिना पास के देखा तो प्रत्याशियों में खलबली मच गई. सूचना मिलते ही विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशी मौके पर पहुंच गए और आरोप लगाते हुए प्रशासन पर सवाल उठाने लगे.

मथुरा
मथुरा

मथुरा: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के परिणाम आने में महज कुछ घंटे ही बाकी हैं. ऐसे में अब मथुरा में प्रत्याशियों को ईवीएम मशीन में गड़बड़ी का डर सता रहा है. वहीं, ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. रविवार शाम जब स्ट्रांग रूम परिसर में एक सरकारी कर्मचारी को प्रत्याशियों के कार्यकर्ताओं ने जो कि ईवीएम मशीनों पर निगरानी के लिए रखे गए हैं बिना पास के देखा तो प्रत्याशियों में खलबली मच गई. सूचना मिलते ही विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशी मौके पर पहुंच गए और आरोप लगाते हुए प्रशासन पर सवाल उठाने लगे.

जानकारी देते प्रत्याशी.

ये है मामला
दरअसल, मथुरा की मंडी समिति में मतदान के बाद ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा के घेरे में रखा गया है. जिसकी देखरेख मथुरा प्रशासन के आला अधिकारी कर रहे हैं. सीसीटीवी से मशीनों की निगरानी की जा रही है. वहीं दूसरी ओर विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशियों के कार्यकर्ता भी दिन-रात मशीनों पर निगाह बनाए हुए हैं, लेकिन देर शाम जब पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जैसे कि कुछ व्यक्तियों को स्ट्रांग रूम परिसर में घूमते देखा तो उनके होश उड़ गए. आनन-फानन में कार्यकर्ताओं द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों को मामले की जानकारी दी गई. जिसके बाद कई प्रत्याशी मौके पर पहुंचे और आला अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी दी .सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, जहां प्रत्याशियों ने ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी होने की आशंका व्यक्त करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए.

वहीं, मथुरा प्रशासन द्वारा किसी भी गड़बड़ी से इनकार किया गया. प्रशासन का कहना था कि कंप्यूटर सेटअप के लिए कुछ लोग आए थे जिन में से किसी एक व्यक्ति के पास हमारे द्वारा जारी किया हुआ पास नहीं था, जिसकी वजह से प्रत्याशियों को शक हुआ.

प्रत्याशियों ने लगाया आरोप
मांट विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी पंडित श्याम सुंदर शर्मा, राष्ट्रीय लोक दल-समाजवादी पार्टी के गठबंधन प्रत्याशी संजय लाठर एस के शर्मा मंडी परिसर पर पहुंच गए और ईवीएम की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए. इस दौरान मांट विधानसभा से बसपा प्रत्याशी पंडित श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि ईवीएम स्ट्रांग रूम परिसर में प्रशासन का सरकारी कर्मचारी बिना निर्वाचन आयोग के पास के घूमता हुआ पाया गया. जिसपर आपत्ति जाहिर की गई है. मंडी परिसर में स्थित ईवीएम स्ट्रांग रूम परिसर में एक कर्मचारी के बिना पास घूमते हुए पाए जाने के मामले में समाजवादी पार्टी के गठबंधन प्रत्याशी संजय लाठर ने कहा कि ईवीएम की सुरक्षा में लापरवाही है. आखिर कर्मचारी बिना पास के उस क्षेत्र तक क्यों और कैसे पहुंच गया.

इसे भी पढे़ं- वाराणसी में हंगामे के बीच 20 ईवीएम की जांच, निष्पक्ष मतगणना के लिए डीएम और मंडलायुक्त को हटाने की मांग

मथुरा: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के परिणाम आने में महज कुछ घंटे ही बाकी हैं. ऐसे में अब मथुरा में प्रत्याशियों को ईवीएम मशीन में गड़बड़ी का डर सता रहा है. वहीं, ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. रविवार शाम जब स्ट्रांग रूम परिसर में एक सरकारी कर्मचारी को प्रत्याशियों के कार्यकर्ताओं ने जो कि ईवीएम मशीनों पर निगरानी के लिए रखे गए हैं बिना पास के देखा तो प्रत्याशियों में खलबली मच गई. सूचना मिलते ही विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशी मौके पर पहुंच गए और आरोप लगाते हुए प्रशासन पर सवाल उठाने लगे.

जानकारी देते प्रत्याशी.

ये है मामला
दरअसल, मथुरा की मंडी समिति में मतदान के बाद ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा के घेरे में रखा गया है. जिसकी देखरेख मथुरा प्रशासन के आला अधिकारी कर रहे हैं. सीसीटीवी से मशीनों की निगरानी की जा रही है. वहीं दूसरी ओर विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशियों के कार्यकर्ता भी दिन-रात मशीनों पर निगाह बनाए हुए हैं, लेकिन देर शाम जब पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जैसे कि कुछ व्यक्तियों को स्ट्रांग रूम परिसर में घूमते देखा तो उनके होश उड़ गए. आनन-फानन में कार्यकर्ताओं द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों को मामले की जानकारी दी गई. जिसके बाद कई प्रत्याशी मौके पर पहुंचे और आला अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी दी .सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, जहां प्रत्याशियों ने ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी होने की आशंका व्यक्त करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए.

वहीं, मथुरा प्रशासन द्वारा किसी भी गड़बड़ी से इनकार किया गया. प्रशासन का कहना था कि कंप्यूटर सेटअप के लिए कुछ लोग आए थे जिन में से किसी एक व्यक्ति के पास हमारे द्वारा जारी किया हुआ पास नहीं था, जिसकी वजह से प्रत्याशियों को शक हुआ.

प्रत्याशियों ने लगाया आरोप
मांट विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी पंडित श्याम सुंदर शर्मा, राष्ट्रीय लोक दल-समाजवादी पार्टी के गठबंधन प्रत्याशी संजय लाठर एस के शर्मा मंडी परिसर पर पहुंच गए और ईवीएम की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए. इस दौरान मांट विधानसभा से बसपा प्रत्याशी पंडित श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि ईवीएम स्ट्रांग रूम परिसर में प्रशासन का सरकारी कर्मचारी बिना निर्वाचन आयोग के पास के घूमता हुआ पाया गया. जिसपर आपत्ति जाहिर की गई है. मंडी परिसर में स्थित ईवीएम स्ट्रांग रूम परिसर में एक कर्मचारी के बिना पास घूमते हुए पाए जाने के मामले में समाजवादी पार्टी के गठबंधन प्रत्याशी संजय लाठर ने कहा कि ईवीएम की सुरक्षा में लापरवाही है. आखिर कर्मचारी बिना पास के उस क्षेत्र तक क्यों और कैसे पहुंच गया.

इसे भी पढे़ं- वाराणसी में हंगामे के बीच 20 ईवीएम की जांच, निष्पक्ष मतगणना के लिए डीएम और मंडलायुक्त को हटाने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.