ETV Bharat / state

13 दिन से गायब था युवक, 2 हिस्सों में गुफा में गड़ा हुआ मिला शव

मथुरा के गोवर्धन थाना क्षेत्र में 13 दिन से लापता एक युवक का शव रविवार को एक गुफा में गढ़ा हुआ मिला. युवक का शव दो हिस्सों में गुफा में गड़ा हुआ था. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. वहीं, एसएसपी ने लापरवाही के चलते उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया है.

author img

By

Published : Sep 5, 2022, 12:28 PM IST

Etv Bharat
2 हिस्सों में गुफा में गड़ा हुआ मिला शव

मथुराः जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आन्यौर गांव के एक लापता युवक का शव 13 दिन बाद दो हिस्सों में एक गुफा में मिला. मृतक रोहतास (23) पिछले 13 दिनों से घर से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था. रविवार को उसका शव घर से कुछ दूरी पर एक गुफा में दो हिस्सों में गड़ा हुआ मिला. परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की. वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा अभिषेक यादव ने मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया और मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी है. फिलहाल पुलिस द्वारा युवक का पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, मथुरा के गोवर्धन थाना क्षेत्र आन्यौर गांव का रहने वाला रोहतास (23) पुत्र भगवान सिंह 13 दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में घर से कहीं गायब हो गया था. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चल सका. इसके बाद रविवार को परिजनों को सूचना मिली कि घर से कुछ दूरी पर एक गुफा में रोहतास का दो हिस्सों में शव गड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी.

घटना की जानकारी देते एसएसपी अभिषेक यादव

ये भी पढ़ेंः मिर्जापुर में बेटे ने अपनी बड़ी मां को उतारा मौत के घाट, ये थी वजह

वहीं, परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप एक आश्रम के महंत पर लगाया. परिजनों के अनुसार, मृतक युवक मानसिक रूप से बीमार चल रहा था. इसका इलाज निजी अस्पताल में पिछले 3 सालों से चल रहा था. एसएसपी मथुरा ने पूरे मामले में संबंधित क्षेत्र के उप निरीक्षक की लापरवाही देखते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा अभिषेक यादव ने बताया कि जनपद मथुरा के गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक शव बरामद हुआ, जिसमें मृतक के परिजनों ने संबंधित क्षेत्र के उप निरीक्षक के विरुद्ध कुछ आरोप लगाए गए, जिसमें एक जांच टीम मेरे द्वारा गठित की गई है. संबंधित उप निरीक्षक की प्रथम दृष्टिया लापरवाही देखते हुए उसको तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और अग्रिम जांच जारी है.

ये भी पढ़ेंः संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत, पुलिस पर पिटाई का आरोप

मथुराः जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आन्यौर गांव के एक लापता युवक का शव 13 दिन बाद दो हिस्सों में एक गुफा में मिला. मृतक रोहतास (23) पिछले 13 दिनों से घर से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था. रविवार को उसका शव घर से कुछ दूरी पर एक गुफा में दो हिस्सों में गड़ा हुआ मिला. परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की. वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा अभिषेक यादव ने मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया और मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी है. फिलहाल पुलिस द्वारा युवक का पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, मथुरा के गोवर्धन थाना क्षेत्र आन्यौर गांव का रहने वाला रोहतास (23) पुत्र भगवान सिंह 13 दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में घर से कहीं गायब हो गया था. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चल सका. इसके बाद रविवार को परिजनों को सूचना मिली कि घर से कुछ दूरी पर एक गुफा में रोहतास का दो हिस्सों में शव गड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी.

घटना की जानकारी देते एसएसपी अभिषेक यादव

ये भी पढ़ेंः मिर्जापुर में बेटे ने अपनी बड़ी मां को उतारा मौत के घाट, ये थी वजह

वहीं, परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप एक आश्रम के महंत पर लगाया. परिजनों के अनुसार, मृतक युवक मानसिक रूप से बीमार चल रहा था. इसका इलाज निजी अस्पताल में पिछले 3 सालों से चल रहा था. एसएसपी मथुरा ने पूरे मामले में संबंधित क्षेत्र के उप निरीक्षक की लापरवाही देखते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा अभिषेक यादव ने बताया कि जनपद मथुरा के गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक शव बरामद हुआ, जिसमें मृतक के परिजनों ने संबंधित क्षेत्र के उप निरीक्षक के विरुद्ध कुछ आरोप लगाए गए, जिसमें एक जांच टीम मेरे द्वारा गठित की गई है. संबंधित उप निरीक्षक की प्रथम दृष्टिया लापरवाही देखते हुए उसको तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और अग्रिम जांच जारी है.

ये भी पढ़ेंः संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत, पुलिस पर पिटाई का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.