ETV Bharat / state

मथुरा: बीजेपी विधायक पूरन प्रकाश कोरोना संक्रमित - मथुरा में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के भाजपा विधायक पूरन प्रकाश कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं विधायक के अलावा परिवार के कुल पांच लोगों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.

etvbharat
बीजेपी विधायक पूरन प्रकाश कोरोना संक्रमित.
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 6:46 PM IST

मथुरा: जिले में रोजाना कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. रविवार को निजी लैब से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक 58 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं बीजेपी विधायक के साथ ही परिवार के चार लोगों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके बाद अब जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3500 के पार पहुंच गया है, जबकि 900 से अधिक एक्टिव केस हैं.



रविवार को निजी लैब के प्राप्त रिपोर्ट में बलदेव विधानसभा से बीजेपी विधायक पूरन प्रकाश, उनकी पत्नी और भाई सहित परिवार को कुल चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. साथ ही विधायक के निजी ड्राइवर की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. जिले में अब तक 2552 मरीज को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि संक्रमण की चपेट में आने से अब तक 73 लोगों की मौत हो चुकी है.


नोडल अधिकारी डॉ. भूदेव ने बताया रविवार को 58 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें बीजेपी विधायक सहित परिवार के चार लोग पॉजिटिव आए हैं. सभी मरीजों को होम आइसोलेशन और वृंदावन के एल-1, एल-2 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

मथुरा: जिले में रोजाना कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. रविवार को निजी लैब से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक 58 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं बीजेपी विधायक के साथ ही परिवार के चार लोगों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके बाद अब जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3500 के पार पहुंच गया है, जबकि 900 से अधिक एक्टिव केस हैं.



रविवार को निजी लैब के प्राप्त रिपोर्ट में बलदेव विधानसभा से बीजेपी विधायक पूरन प्रकाश, उनकी पत्नी और भाई सहित परिवार को कुल चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. साथ ही विधायक के निजी ड्राइवर की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. जिले में अब तक 2552 मरीज को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि संक्रमण की चपेट में आने से अब तक 73 लोगों की मौत हो चुकी है.


नोडल अधिकारी डॉ. भूदेव ने बताया रविवार को 58 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें बीजेपी विधायक सहित परिवार के चार लोग पॉजिटिव आए हैं. सभी मरीजों को होम आइसोलेशन और वृंदावन के एल-1, एल-2 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.