मथुराः प्रसिद्ध भागवत प्रवक्ता अनिरुद्धाचार्य (Mathura Bhagwat spokesperson Anirudhacharya) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल वायरल हुआ था. जिसमें वह मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहते हुए कहते हुए नजर आ रहे थे कि स्त्री का ज्यादा सुंदर होना गुण नहीं है. स्त्री का जरूरत से ज्यादा सुंदर होना दोष है. यह वीडियो वायरल होने के बाद जगह-जगह भागवत प्रवक्ता के बयान का विरोध किया गया तो वहीं कई जगह उनके पुतले भी फूंके गये थे. जिसके बाद उन्होंने अब लोगों के पैरों में गिर कर माफी मांग रहे हैं.
प्रसिद्ध भागवत प्रवक्ता ने कहा कि 'ब्राह्मण संत और ब्रजवासी इन तीनों के प्रति मेरी जो श्रद्धा तब थी आज है और मरते दम तक रहेगी. बात क्षमा की जैसा की आप सभी बुजुर्गों ने कहा क्षमा तो दास ने तब मांगी थी. एक नहीं दो बार मांगी थी. इसके साथ एक बार क्या दो बार क्या एक लाख बार नहीं एक करोड़ बार अगर मुझे माफी मांगी पड़े तो मैं आपके चरणों में लेट करके क्षमा मांगेंगे. मेरा तो जन्म ही चरण छूने के लिए हुआ है. मैं तो यह निवेदन करूंगा कि जब मेरे प्राण निकल जाएं तो मेरे शरीर का चमड़ा निकाल कर मेरे ब्रज वासियों की जूती बनाई जाए.'
इसे भी पढ़ें-भागवत प्रवक्ता अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ FIR दर्ज, अखिल भारत हिंदू महासभा ने की कार्रवाई की मांग