मथुरा : बंदरों के आतंक से पूरे मथुरा वासी परेशान हैं. बंदरों के कारण अब तक तीन लोग अपनी जान गंवा तक बैठे हैं, बंदरों का आतंक इतना है कि वृद्ध और छोटे बच्चे छतों पर जाने से डरने लगे हैं क्योंकि बंदर अचानक से छतों पर आकर लोगों के ऊपर हमला कर देते हैं. इन सब को देखते हुए कैंटोनमेंट मथुरा प्रशासन ने 10 दिन में 120 बंदरों को पकड़ने का टारगेट दिया है.
मथुरा में बंदरों के कारण आए दिन घटनाएं हो रही हैं बंदर किसी भी घर में जाकर कोई भी सामान उठाकर चले जाते हैं. वृद्ध छोटे बच्चों पर कभी भी हमला बोल देते हैं. इसके चलते मथुरा के लोग बंदरों से काफी भयभीत हैं. कैंटोनमेंट प्रशासन ने बंदर पकड़ो अभियान चलाया है, जिसके तहत निजी ठेका देकर बंदरों को पकड़ा जा रहा है.
कैंटोनमेंट मथुरा प्रशासन ने10 दिन में 120 बंदरों को पकड़ने का टारगेट दिया गया है. टारगेट पूरा होने के बाद कैंटोनमेंट के अन्य क्षेत्रों में भी बंदर पकने का टेंडर दिया जाएगा, जिसके तहत मथुरा में कैंट के सभी जगहों से बंदरों को पकड़कर जंगलों में छोड़ा जाएगा, कैंटोनमेंट प्रशासन की इस कार्रवाई से कैंटोनमेंट में रह रहे लोगों ने राहत की सास ली है.