मथुरा: जिले में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिन क्षेत्रों में संक्रमित मरीज पाए गए हैं. उन क्षेत्रों में मूलभूत आवश्यकताओं और उनकी व्यवस्थाओं को लेकर मथुरा प्रशासन ने बैठक की. जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया.
एडीएम एफआर बृजेश कुमार ने बताया कि जिले में कुछ क्षेत्र हॉटस्पॉट घोषित किए गए हैं. इन क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति के लिए इस बैठक का आयोजन हुआ है. हॉटस्पॉट क्षेत्रों में होम डिलीवरी के माध्यम से लोगों के घरों तक राशन पहुंचाया जा रहा है. सभी अधिकारियों को उनके दायित्व के बारे में बता दिया गया है .हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही काम करना है.