मथुरा: जिले के वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत किशोरपुरा इलाके में कुछ नकाबपोश बदमाशों ने भरे बाजार में अचानक से अधाधुंध फायरिंग कर दी. इस दौरान बदमाश एक गोलगप्पे की ठेले को पलट कर गाली-गलौच करते हुए फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. गोलगप्पे बेच रहे पीड़ित ने बताया कि कुछ लोग पैदल गली से निकलकर आए थे और आते ही ठेला पलटने के बाद गाली गलौच करते ही उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी थी और भाग गए.
दहशत से घरों में दुबके लोग
धर्म नगरी वृंदावन में शनिवार शाम अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट गूंजने लगी. नकाबपोश बदमाशों द्वारा की गई अधाधुंध फायरिंग से क्षेत्र में दहशत फैल गई और लोग अपने-अपने घरों में घुसकर छिप गए. यह मामला बांके बिहारी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत किशोरपुरा स्थित भट्टर भवन के पास का है. जहां अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग करके न सिर्फ दहशत फैलाई बल्कि एक गोलगप्पे विक्रेता का हजारों रुपए का नुकसान कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी दीपक तिवारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए, उन्होंने पीड़ित सहित आसपास के लोगों से घटना के बारे में जानकारी की तथा मामले की जांच शुरू कर दी है.