मथुराः गुरुवार की रात कश्मीर के शोपियां में शहीद हुए जवान रामवीर का पार्थिव शरीर आज पैतृक गांव मथुरा के हुलवाना पहुंचा. शहीद का पार्थिव शरीर जैसे ही पैतृक गांव पहुंचा अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और भारत माता की जय के साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगने लगे.
गुरुवार की रात कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान आठ जाट बटालियन के जवान रामवीर शहीद हो गए थे. शनिवार को शहीद रामवीर को उनके पैतृक गांव में राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.
शहीद को कंधा देने पहुंचे दो कैबिनेट मंत्री
प्रदेश के दो कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा और चौधरी लक्ष्मी नारायण ने भी शहीद रामवीर को श्रद्धा सुमन अर्पित किया और पार्थिव शरीर को कंधा दिया. कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण ने शहीद के तीन वर्षीय पुत्र राहुल को गोद में लेकर शहीद पिता को मुखाग्नि दिलाई.
इसे भी पढ़ेंः- कारगिल विजय दिवस: शहीदों की शौर्य गाथा का दिन
प्रशासनिक अधिकारी और सेना के जवानों ने भी अपने साथी को नम आंखों से राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी. अंतिम विदाई में पहुंचे लोगों में दुख के साथ पाकिस्तान के प्रति रोष भी दिखा. इस दौरान सभी की नजरें शहीद के तीन वर्षीय बेटे राहुल की तरफ बार-बार जा रही थी.