मथुरा : 26 नवंबर 2019 को जैसलमेर में तैनात आर्मी के जवान लांस नायक शिव कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. जिसके बाद परिजनों द्वारा अपने गांव हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत काशी का नगला में शिवकुमार का अंतिम संस्कार कर पोखर की खाली पड़ी जमीन पर शहीद स्मारक का निर्माण कार्य शुरू कर दिया था. इसके बाद नगर निगम मथुरा वृंदावन की टीम द्वारा भारी पुलिस बल के साथ पोखर की जमीन पर अवैध कब्जा बताते हुए शहीद स्मारक को कार्रवाई करते हुए ध्वस्त कर दिया.
निगम की कार्रवाई का विरोध करते हुए शिवकुमार के परिजनों ने जमकर हंगामा काटा. शिवकुमार की मां, पत्नी, भाई आदि परिजनों की निगम टीम के साथ झड़प भी हुई. वहीं कार्रवाई रोकने के लिए परिजन जेसीबी के आगे भी लेट गए. इसके बाद मौजूद पुलिस बल और निगम टीम ने सख्ती करते हुए शहीद स्मारक को ध्वस्त कर दिया.