ETV Bharat / state

6 दिनों से ससुराल के गेट पर धरने पर बैठी विवाहिता, जानिए वजह... - protested at gate of in law house in mathura

मथुरा के तलिया गांव में एक विवाहिता अपने ससुराल के गेट पर पिछले 6 दिनों से धरने पर बैठी हुई है. महिला का आरोप है कि ससुराली जन उसे घर में प्रवेश नहीं दे रहे हैं.

etv bharat
धरने पर बैठी विवाहिता
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 8:34 PM IST

मथुरा: जनपद के मांट थाना क्षेत्र (Mant police station area) के अंतर्गत आने वाले तलिया गांव में एक विवाहिता अपने ससुराल के मकान के गेट पर पिछले 6 दिनों से धरने पर बैठी हुई है. महिला का आरोप है कि ससुरालीजन उसे घर में प्रवेश नहीं दे रहे हैं जबकि अब महिला को भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union) का भी सहयोग मिल गया है, जो कि महिला के साथ धरने पर बैठ गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ससुराल पक्ष और महिला को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया. लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तलिया गांव के रहने वाले सेना में जवान नरेंद्र सिंह की शादी वर्ष 2020 में अलीगढ़ के थाना छर्रा के रुखान की रहने वाली विमलेश से हुई थी. आरोप है कि ग्रह कलेश के चलते ससुरालीजनों ने विवाहिता को घर से बाहर निकाल दिया. महिला द्वारा कई बार इस संबंध में पुलिस से शिकायत की गई लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका, जिससे तंग आकर विवाहिता विमलेश अपने ससुराल के बाहर धरने पर बैठ गई. महिला का आरोप है कि ससुरालीजन उसे ससुराल में प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं.

जानकारी देते हुए विवाहिता विमलेश

यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता की पुत्रवधू की मौत के मामले में परिजनों का आरोप, नहीं होने दी जा रही कार्रवाई

वहीं, जैसे ही भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं और नेताओं को महिला के ससुराल के बाहर धरने पर बैठने की जानकारी मिली तो कार्यकर्ता और नेता भी महिला के साथ धरने पर बैठ गए और किसान नेताओं द्वारा इस संबंध में पुलिस को जानकारी दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला और उसके ससुराली जनों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन कोई समझौता नहीं हो सका, जिसके चलते पुलिस बैरंग लौट गई. वहीं पुलिस अब तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की बात कर रही है.

मथुरा: जनपद के मांट थाना क्षेत्र (Mant police station area) के अंतर्गत आने वाले तलिया गांव में एक विवाहिता अपने ससुराल के मकान के गेट पर पिछले 6 दिनों से धरने पर बैठी हुई है. महिला का आरोप है कि ससुरालीजन उसे घर में प्रवेश नहीं दे रहे हैं जबकि अब महिला को भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union) का भी सहयोग मिल गया है, जो कि महिला के साथ धरने पर बैठ गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ससुराल पक्ष और महिला को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया. लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तलिया गांव के रहने वाले सेना में जवान नरेंद्र सिंह की शादी वर्ष 2020 में अलीगढ़ के थाना छर्रा के रुखान की रहने वाली विमलेश से हुई थी. आरोप है कि ग्रह कलेश के चलते ससुरालीजनों ने विवाहिता को घर से बाहर निकाल दिया. महिला द्वारा कई बार इस संबंध में पुलिस से शिकायत की गई लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका, जिससे तंग आकर विवाहिता विमलेश अपने ससुराल के बाहर धरने पर बैठ गई. महिला का आरोप है कि ससुरालीजन उसे ससुराल में प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं.

जानकारी देते हुए विवाहिता विमलेश

यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता की पुत्रवधू की मौत के मामले में परिजनों का आरोप, नहीं होने दी जा रही कार्रवाई

वहीं, जैसे ही भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं और नेताओं को महिला के ससुराल के बाहर धरने पर बैठने की जानकारी मिली तो कार्यकर्ता और नेता भी महिला के साथ धरने पर बैठ गए और किसान नेताओं द्वारा इस संबंध में पुलिस को जानकारी दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला और उसके ससुराली जनों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन कोई समझौता नहीं हो सका, जिसके चलते पुलिस बैरंग लौट गई. वहीं पुलिस अब तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की बात कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.