मथुरा: जहां सभी धर्म और जाति के लोग क्रिसमस बड़े धूमधाम से मनाने में जुट गए हैं. वहीं जिले के बाजार भी क्रिसमस के रंग में रंगे नजर आए. क्रिसमस ट्री, सैंटा क्लॉस, रंग बिरंगी लाइट, बैलून, डेकोरेशन का सामान, सांता क्लाज की ड्रेस आदि विभिन्न प्रकार की क्रिसमस में प्रयोग की जाने वाली चीजे दुकानों पर मिल रही है. साथ ही उन्हें खरीदने के लिए काफी संख्या में लोग भी पहुंच रहे हैं.
बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है क्रिसमस डे
- क्रिसमस का त्योहार सभी को प्रिय है.
- हर साल 25 दिसंबर के दिन पूरे विश्व में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है.
- क्रिसमस के दिन सभी लोग प्रभु यीशु को याद करते हैं और चर्चों में प्रार्थना सभाएं होती है,
- सैंटा क्लॉस, क्रिसमस ट्री, केक जिंगल बेल आदि गीत इस त्यौहार की अनूठी पहचान है.
- सभी लोग क्रिसमस को बड़ी ही धूमधाम से मनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं.
- दुकानें भी क्रिसमस के रंग में रंगी हुई नजर आ रही है.
- विभिन्न प्रकार के सेंटा, क्रिसमस ट्री आदि वस्तुएं दुकानों पर बिक रही हैं, जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं .
यह भी पढ़ें: आगरा: अकबर ने बनवाया था उत्तर भारत में पहला चर्च
दुकानदारों का कहना है कि इस बार काफी बिक्री हुई है, सभी धर्म और समाज के लोग क्रिसमस मना रहे हैं, जिसके कारण हमें भी लाभ हो रहा है.
अनुराग शर्मा, दुकानदार