ETV Bharat / state

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर के पट बंद - मथुरा में लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश में सोमवार तक के लॉकडाउन के बाद मथुरा जिले में मंदिरों के भी पट बंद कर दिए गए हैं. रविवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर सहित तमाम मंदिर बंद रहे.

मथुरा
मथुरा
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 4:36 PM IST

मथुराः कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते शनिवार रात 9 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है. रविवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर के पट भी बंद कर दिए गए.

मथुरा में मंदिर बंद
जनपद में 35 घंटे का कर्फ्यूप्रदेश सरकार की गाइड लाइंस जारी होने के बाद जनपद में भी 35 घंटे का कर्फ्यू लगाया गया है. इसी के साथ रविवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर के पट भी बंद कर दिए गए. श्रद्धालुओं का मंदिर में प्रवेश वर्जित किया गया है. मंदिर परिसर के अंदर पुजारी नियमित रूप से ठाकुर जी की सेवाएं कर रहे हैं. वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर, प्रेम मंदिर, इस्कॉन मंदिर, मां वैष्णो देवी मंदिर बंद हो गए हैं. वहीं द्वारकाधीश मंदिर भी 25 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है. रविवार को मंदिर में दर्शन के लिए आए श्रद्धालु रघु ने बताया हम हैदराबाद से घूमने के लिए मंदिर पहुंचे हैं. हमें जानकारी हुई है कि जिले में मंदिर बंद हैं. उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन लगा हुआ है. श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के दर्शन नहीं हो सके. बाहर से ही अपनी हाजिरी लगाई है. अब हम लोग वापस हैदराबाद चले जाएंगे.शहर की सड़कों पर पसरा सन्नाटालॉकडाउन होने के बाद रविवार को शहर में सन्नाटा दिखा. शहर के हृदय स्थल होली गेट, भरतपुर गेट चौक बाजार, भरतपुर गेट और बस स्टैंड पर शांति छाई रही. सड़कों पर इक्का-दुक्का लोगों की आवाजाही हो रही है. वहीं सभी चौराहों पर प्रशासन की ओर से पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः कोरोना का कहर: रातभर में मिले कोरोना के 1600 नए मरीज


320 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिले में पिछले 24 घंटे में 320 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत भी हुई है. जिले में कोविड संक्रमण से 129 लोगों की मौत हो चुकी है.

मथुराः कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते शनिवार रात 9 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है. रविवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर के पट भी बंद कर दिए गए.

मथुरा में मंदिर बंद
जनपद में 35 घंटे का कर्फ्यूप्रदेश सरकार की गाइड लाइंस जारी होने के बाद जनपद में भी 35 घंटे का कर्फ्यू लगाया गया है. इसी के साथ रविवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर के पट भी बंद कर दिए गए. श्रद्धालुओं का मंदिर में प्रवेश वर्जित किया गया है. मंदिर परिसर के अंदर पुजारी नियमित रूप से ठाकुर जी की सेवाएं कर रहे हैं. वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर, प्रेम मंदिर, इस्कॉन मंदिर, मां वैष्णो देवी मंदिर बंद हो गए हैं. वहीं द्वारकाधीश मंदिर भी 25 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है. रविवार को मंदिर में दर्शन के लिए आए श्रद्धालु रघु ने बताया हम हैदराबाद से घूमने के लिए मंदिर पहुंचे हैं. हमें जानकारी हुई है कि जिले में मंदिर बंद हैं. उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन लगा हुआ है. श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के दर्शन नहीं हो सके. बाहर से ही अपनी हाजिरी लगाई है. अब हम लोग वापस हैदराबाद चले जाएंगे.शहर की सड़कों पर पसरा सन्नाटालॉकडाउन होने के बाद रविवार को शहर में सन्नाटा दिखा. शहर के हृदय स्थल होली गेट, भरतपुर गेट चौक बाजार, भरतपुर गेट और बस स्टैंड पर शांति छाई रही. सड़कों पर इक्का-दुक्का लोगों की आवाजाही हो रही है. वहीं सभी चौराहों पर प्रशासन की ओर से पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः कोरोना का कहर: रातभर में मिले कोरोना के 1600 नए मरीज


320 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिले में पिछले 24 घंटे में 320 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत भी हुई है. जिले में कोविड संक्रमण से 129 लोगों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.