मथुरा: कोरोना के जानलेवा संक्रमण को रोकने के लिए हाईवे थाना क्षेत्र के मंडी परिसर को सैनिटाइज किया गया. मंडी सचिव सुनील शर्मा ने बताया कि लॉक डाउन 4.0 में सोशल डिस्टेंस मास्क और ग्लव्स के साथ-साथ सैनिटाइज की व्यवस्था निरंतर चलती रहेगी तभी इस महामारी पर नियंत्रण पाया जा सकेगा .
हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित मंडी समिति जिले की सबसे बड़ी मंडी है, जिसमें फल मंडी, सब्जी मंडी, अनाज मंडी तीनों एक साथ चलती है. जिले भर से भारी संख्या में लोग अपनी-अपनी आवश्यकताओं के लिए इस मंडी समिति में पहुंचते हैं. इसी के मद्देनजर मंडी प्रशासन द्वारा समय-समय पर मंडी को सैनिटाइज कराया जा रहा है.