मथुरा: जिले के हाईवे थाना क्षेत्र अंतर्गत सब्जी मंडी के नजदीक अंडे लेने गए युव पर चाकू से हमला हो गया. हमले से युवक लहूलुहान हो गया. मौके पर मौजूद लोगों के घायल को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दी.
जानकारी के अनुसार, अंडे खरीदने गए रवि की दुकानदार के भाई अक्कू से कहासुनी हो गई. मामूली से विवाद में अक्कू ने रवि पर चाकुओं से हमला कर दिया. परिजनों ने अक्की के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. वहीं युवक का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद से आरोपी फरार है.
क्या है पूरा मामला
- रवि नाम का युवक हाईवे थाना क्षेत्र अंतर्गत सब्जी मंडी के नजदीक एक ढकेल से अंडे खरीदने के लिए गया था.
- अंडे खरीदते समय अंडे बेच रहे युवक के भाई अक्कू से रवि की कहासुनी हो गई, जिसके बाद अक्कू ने चाकू से रवि पर हमला कर दिया.
- आस-पड़ोस के लोगों ने घायल रवि को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया.
- पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर घटना की जांच शुरू कर दी है.
- घायल रवि कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आजाद नगर सौंख रोड का रहने वाला है.
अंडे लेते समय कहासुनी में एक अक्कू नाम के लड़के ने मेरे चाकू मार दिया. चाकू मेरे हाथ और कान के पास लगा है.
रवि, घायल