मथुरा: सुरीर थाना क्षेत्र के समौली गांव में एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और घंटों तक हंगामा काटा. परिजनों ने मुआवजे की मांग की. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सुरीर थाना क्षेत्र के समौली गांव के निवासी 35 वर्षीय लाल सिंह पीने के लिए फ्रिज से पानी की बोतल निकालने गए थे. लाल सिंह फ्रिज में आ रहे तेज करंट की चपेट में आ गए. परिजन आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से लाल सिंह को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घटना से गुस्साए परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए लाल सिंह के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और जमकर हंगामा काटा. परिजनों ने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग ने 11 हजार वोल्ट का करंट छोड़ दिया. इसके चलते घर के सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान में करंट उतर गया. उसी समय फ्रिज से पानी निकालने गए लाल सिंह की करंट लगने से मौत हो गई.
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों को समझाने का प्रयास किया. मुआवजे के आश्वासन के बाद परिजनों ने जाम खोला दिया. इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें: मथुरा: 37 साल बाद 20 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार