ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में पति की मौत, साथ में सोई पत्नी को भी नहीं हो सकी घटना की जानकारी - मथुरा की ताजा खबर

मथुरा के औरंगाबाद में एक 26 वर्षीय युवक शैलेंद्र की घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बुधवार सुबह घर के कमरे में युवक फंदे पर लटका मिला जहां उसकी पत्नी व बच्चे भी सोए थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ मामले की जांच शुरू की.

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 6:04 PM IST

मथुरा : सदर बाजार के औरंगाबाद में एक 26 वर्षीय युवक की घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक का शव बुधवार की सुबह फंदे पर लटका मिला. युवक को फांसी के फंदे पर लटके हुए देख परिजनों ने आनन-फानन स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि बीती रात उसकी पत्नी व बच्चे उसके कमरे में ही सोये थे. फिर भी उनको घटना की जानकारी नहीं हो सकी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

गौरतलब है कि माममा सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत औरंगाबाद का है. परिजनों के मुताबिक जहां युवक शैलेंद्र बीती रात अपने कमरे में सोया था. सुबह काफी देर तक शैलेंद्र अपने कमरे से बाहर नहीं आया. इसके बाद परिजन उसे जगाने के लिए उसके कमरे में गए. इस दौरान कमरे में देखते ही परिजनों के होश उड़ गए. शैलेंद्र शव फांसी के फंदे पर झूलते हुए पाया गया.

यह भी पढ़ें- शाही ईदगाह मस्जिद में नमाज पढ़ने को रोकने की उठी मांग, संतों ने दिया डीएम को ज्ञापन

बताया गया कि बीती रात शैलेंद्र की पत्नी शैलेंद्र के साथ ही उसके कमरे में सोई थी. जब परिजनों ने पत्नी से घटना के बारे में पूछा तो उसने कुछ भी जानकारी होने से इनकार कर दिया. इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन पुलिस को घटना की जानकारी दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने शैलेंद्र के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की तफ्तीश में जुट गई. उधर, परिजनों ने शैलेंद्र की हत्या कर फंदे पर लटकाने की आशंका जताई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मथुरा : सदर बाजार के औरंगाबाद में एक 26 वर्षीय युवक की घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक का शव बुधवार की सुबह फंदे पर लटका मिला. युवक को फांसी के फंदे पर लटके हुए देख परिजनों ने आनन-फानन स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि बीती रात उसकी पत्नी व बच्चे उसके कमरे में ही सोये थे. फिर भी उनको घटना की जानकारी नहीं हो सकी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

गौरतलब है कि माममा सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत औरंगाबाद का है. परिजनों के मुताबिक जहां युवक शैलेंद्र बीती रात अपने कमरे में सोया था. सुबह काफी देर तक शैलेंद्र अपने कमरे से बाहर नहीं आया. इसके बाद परिजन उसे जगाने के लिए उसके कमरे में गए. इस दौरान कमरे में देखते ही परिजनों के होश उड़ गए. शैलेंद्र शव फांसी के फंदे पर झूलते हुए पाया गया.

यह भी पढ़ें- शाही ईदगाह मस्जिद में नमाज पढ़ने को रोकने की उठी मांग, संतों ने दिया डीएम को ज्ञापन

बताया गया कि बीती रात शैलेंद्र की पत्नी शैलेंद्र के साथ ही उसके कमरे में सोई थी. जब परिजनों ने पत्नी से घटना के बारे में पूछा तो उसने कुछ भी जानकारी होने से इनकार कर दिया. इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन पुलिस को घटना की जानकारी दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने शैलेंद्र के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की तफ्तीश में जुट गई. उधर, परिजनों ने शैलेंद्र की हत्या कर फंदे पर लटकाने की आशंका जताई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.