मथुरा: ठेकेदारी में बिजली के खंभे उखाड़ने का कार्य कर रहे 32 वर्षीय मजदूर की बिजली का खंभा सिर के ऊपर गिर जाने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के ठेकेदार द्वारा बिजली के खंभे मजदूरों से उखड़वाए जा रहे थे. इसी दौरान मजदूर के ऊपर खंभा गिरने से उसकी मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, बिजली विभाग द्वारा बेहतर विद्युत आपूर्ति उपभोक्ताओं को देने के लिए पुराने जर्जर विद्युत खंभे हटाकर नए खंभे लगवाए जा रहे हैं. जिसके चलते मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत ककरारी गांव में विद्युत विभाग द्वारा ठेकेदारी में पुराने खंबे हटवा कर नए खंभे लगवाए जा रहे हैं. वहीं राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सूरज गांव का रहने वाला 32 वर्षीय हेमेंद्र कुमार भी ठेकेदारी में खंभे लगाने और निकालने का कार्य कर रहा था. गुरुवार को जब हेमेंद्र कुमार ने पुराना बिजली का खंभा हटवाया, इसी दौरान खंभा उसके सिर पर आ गिरा और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की मथुरा वासियों से अपील
परिजनों ने जानकारी दी
परिजन प्रमोद ने बताया कि ठेकेदारी में 32 वर्षीय हेमेंद्र कुमार मजदूरी का कार्य कर रहे थे. इस दौरान विद्युत विभाग द्वारा कराए जा रहे नए खंभे लगवाने के कार्य को वह कर रहे थे. जब वह बिजली का पुराना खंभा निकाल रहे थे इसी दौरान खंभा उनके सर पर आ गिरा और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के लापरवाही बरतते हुए ठेकेदार द्वारा मजदूरों से कार्य कराया जा रहा था. ठेकेदार की लापरवाही के चलते हेमेंद्र की मौत हुई है. हमारे द्वारा पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.