ETV Bharat / state

जो किसान को हाथ लगाएगा, उसे शाप लगेगाः जयंत चौधरी

मथुरा के नौहझील इलाके में किसानों की महापंचायत शुरू हो गई है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. महापंचायत में राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी सहित 20 गांव के हजारों की संख्या में किसान मौजूद हैं और आगे की रणनीति तैयार कर रहे हैं.

महापंचायत.
महापंचायत.
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 8:28 AM IST

Updated : Jan 30, 2021, 7:10 PM IST

मथुरा: दिल्ली में किसान नेता राकेश टिकैत के साथ हुई बर्बरता को लेकर नोहझील थाना क्षेत्र में किसानों की महापंचायत शुरू हो गई है. इसमें राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी सहित 20 गांव के हजारों की संख्या में किसान एकजुट हैं और आगे की रणनीति तैयार कर रहे हैं. वहीं, महापंचायत को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

जानकारी देते सपा एमएलसी.

शनिवार को होगी किसानों की महापंचायत
गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में किसान नेता राकेश टिकैत के साथ हुई पुलिस की बर्बरता को लेकर किसानों में उबाल दिख रहा है. जनपद के नोहझील थाना क्षेत्र इलाके के मोर की इंटर कॉलेज मैदान परिसर में किसान नेताओ ने महापंचायत का आह्वान किया है, जिसमें मथुरा, आगरा ,हाथरस, अलीगढ़ और नोएडा के किसान एकजुट होंगे.

महापंचायत को लेकर प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम
नौहझील इलाके में किसानों की महापंचायत को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. यमुना एक्सप्रेस वे के पास बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. तो वहीं सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट है. शनिवार दोपहर को 1 बजे किसानों की महापंचायत की जाएगी, जिसमें आरएलडी उपाध्यक्ष जयंत चौधरी सहित किसानों के कई नेता शिरकत करेंगे. आशंका लगाई जा रही है कि किसानों की महापंचायत में 30 हजार किसान एकजुट हो रहे हैं.

रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी किसानों की महापंचायत में पहुंचे.

सपा ने साधा सरकार पर निशाना
सपा एमएलसी संजय लाठर ने बताया कि किसान नेता राकेश टिकैत पर पुलिस बर्बरता को लेकर किसानों की महापंचायत आज बुलाई गई है. उन्होंने बताया कि जो किसान देश का पेट भरता है उसी किसानों पर केंद्र सरकार लाठियां बरसा रही है. सत्ता में चूर रहकर सरकार किसानों को भूल गई है, लेकिन अब किसान खड़ा हो चुका है. सरकार को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है. महापंचायत में सरकार के खिलाफ रणनीति तैयार की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- महापंचायत में नरेश टिकैत का ऐलान- अब दिल्ली जाने की जरूरत नहीं

जयंत चौधरी ने किसानों की महापंचायत को संबोधित

जनपद के नौहझील थाना क्षेत्र बाजना इंटर कॉलेज के मोरकी मैदान में किसानों की महापंचायत बुलाई गई. इसमें हजारों की संख्या में किसान एकजुट हुए. इस दौरान किसानों ने प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. आरएलडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा बीजेपी नेता, मंत्रियों का हुक्का पानी गांव देहातों से बंद कर दो. समाज से बहिष्कार कर दिया जाए. यह लोग किसानों को देशद्रोह और आतंकवादी कहते हैं.

जयंत चौधरी महापंचायत को संबोधित करते.

चलो गांव की ओर

आरएलडी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा 12 फरवरी को चौधरी अजीत सिंह का जन्मदिन है. उन्होंने किसानों के लिए बहुत काम किए हैं. जयंत चौधरी ने कहा कि वह सभी किसानों से आह्वान करते हैं कि घरों में बुजुर्ग महिलाएं बच्चे युवा और पुरुष एकजुट हो गांव के बाहर आकर एक ही नारा लगाए, चौधरी चरण सिंह अमर रहे, किसान मजदूर जिंदाबाद.

केंद्र सरकार पर निशाना साधा

मंच से जयंत ने कहा कि सरकार किसान को बागी कहती है. देशद्रोही बताती है. ऐसे लोगों से हमारा मुकाबला है, ऐसे लोगों से मिलकर लड़ना होगा. इस पंचायत में यह फैसला किया जा सकता है कि किसान की राजनीतिक ताकत और बढ़ेगी अकेले लड़ने से कुछ नहीं होगा. आंदोलन की अपनी दिशा है लोगों और किसानों को जगाना होगा. सरकार को हिला कर सदन में अपनी भागीदारी बनानी होगी. तभी किसानों का भला होगा.

जयंत चौधरी का बयान.

जयंत चौधरी का बयान

आरएलडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा किसान विरोधी कानून सरकार को वापस लेना पड़ेगा. किसानों को अंधकार में नहीं धकेल सकते जब किसान नेता राकेश टिकैत पर पुलिस की बर्बरता की खबर सुनी तो चौधरी अजीत सिंह ने खुलकर समर्थन देने की बात कही. किसानों का बड़ा दल और विपक्षी पार्टियां भी समर्थन दे रही हैं.

जयंत चौधरी ने कहा कृषि कानुनों को लेकर कई दौर की वार्ता इसलिए विफल रही क्योंकि यह कानून वापस नहीं लिया जा रहा था. अगर प्रधानमंत्री किसानों से बात करते तो शायद किसान समझ जाते. किसानों के उग्र आंदोलन को देख कर सरकार को यह कानून वापस लेना ही पड़ेगा.

मथुरा: दिल्ली में किसान नेता राकेश टिकैत के साथ हुई बर्बरता को लेकर नोहझील थाना क्षेत्र में किसानों की महापंचायत शुरू हो गई है. इसमें राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी सहित 20 गांव के हजारों की संख्या में किसान एकजुट हैं और आगे की रणनीति तैयार कर रहे हैं. वहीं, महापंचायत को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

जानकारी देते सपा एमएलसी.

शनिवार को होगी किसानों की महापंचायत
गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में किसान नेता राकेश टिकैत के साथ हुई पुलिस की बर्बरता को लेकर किसानों में उबाल दिख रहा है. जनपद के नोहझील थाना क्षेत्र इलाके के मोर की इंटर कॉलेज मैदान परिसर में किसान नेताओ ने महापंचायत का आह्वान किया है, जिसमें मथुरा, आगरा ,हाथरस, अलीगढ़ और नोएडा के किसान एकजुट होंगे.

महापंचायत को लेकर प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम
नौहझील इलाके में किसानों की महापंचायत को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. यमुना एक्सप्रेस वे के पास बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. तो वहीं सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट है. शनिवार दोपहर को 1 बजे किसानों की महापंचायत की जाएगी, जिसमें आरएलडी उपाध्यक्ष जयंत चौधरी सहित किसानों के कई नेता शिरकत करेंगे. आशंका लगाई जा रही है कि किसानों की महापंचायत में 30 हजार किसान एकजुट हो रहे हैं.

रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी किसानों की महापंचायत में पहुंचे.

सपा ने साधा सरकार पर निशाना
सपा एमएलसी संजय लाठर ने बताया कि किसान नेता राकेश टिकैत पर पुलिस बर्बरता को लेकर किसानों की महापंचायत आज बुलाई गई है. उन्होंने बताया कि जो किसान देश का पेट भरता है उसी किसानों पर केंद्र सरकार लाठियां बरसा रही है. सत्ता में चूर रहकर सरकार किसानों को भूल गई है, लेकिन अब किसान खड़ा हो चुका है. सरकार को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है. महापंचायत में सरकार के खिलाफ रणनीति तैयार की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- महापंचायत में नरेश टिकैत का ऐलान- अब दिल्ली जाने की जरूरत नहीं

जयंत चौधरी ने किसानों की महापंचायत को संबोधित

जनपद के नौहझील थाना क्षेत्र बाजना इंटर कॉलेज के मोरकी मैदान में किसानों की महापंचायत बुलाई गई. इसमें हजारों की संख्या में किसान एकजुट हुए. इस दौरान किसानों ने प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. आरएलडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा बीजेपी नेता, मंत्रियों का हुक्का पानी गांव देहातों से बंद कर दो. समाज से बहिष्कार कर दिया जाए. यह लोग किसानों को देशद्रोह और आतंकवादी कहते हैं.

जयंत चौधरी महापंचायत को संबोधित करते.

चलो गांव की ओर

आरएलडी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा 12 फरवरी को चौधरी अजीत सिंह का जन्मदिन है. उन्होंने किसानों के लिए बहुत काम किए हैं. जयंत चौधरी ने कहा कि वह सभी किसानों से आह्वान करते हैं कि घरों में बुजुर्ग महिलाएं बच्चे युवा और पुरुष एकजुट हो गांव के बाहर आकर एक ही नारा लगाए, चौधरी चरण सिंह अमर रहे, किसान मजदूर जिंदाबाद.

केंद्र सरकार पर निशाना साधा

मंच से जयंत ने कहा कि सरकार किसान को बागी कहती है. देशद्रोही बताती है. ऐसे लोगों से हमारा मुकाबला है, ऐसे लोगों से मिलकर लड़ना होगा. इस पंचायत में यह फैसला किया जा सकता है कि किसान की राजनीतिक ताकत और बढ़ेगी अकेले लड़ने से कुछ नहीं होगा. आंदोलन की अपनी दिशा है लोगों और किसानों को जगाना होगा. सरकार को हिला कर सदन में अपनी भागीदारी बनानी होगी. तभी किसानों का भला होगा.

जयंत चौधरी का बयान.

जयंत चौधरी का बयान

आरएलडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा किसान विरोधी कानून सरकार को वापस लेना पड़ेगा. किसानों को अंधकार में नहीं धकेल सकते जब किसान नेता राकेश टिकैत पर पुलिस की बर्बरता की खबर सुनी तो चौधरी अजीत सिंह ने खुलकर समर्थन देने की बात कही. किसानों का बड़ा दल और विपक्षी पार्टियां भी समर्थन दे रही हैं.

जयंत चौधरी ने कहा कृषि कानुनों को लेकर कई दौर की वार्ता इसलिए विफल रही क्योंकि यह कानून वापस नहीं लिया जा रहा था. अगर प्रधानमंत्री किसानों से बात करते तो शायद किसान समझ जाते. किसानों के उग्र आंदोलन को देख कर सरकार को यह कानून वापस लेना ही पड़ेगा.

Last Updated : Jan 30, 2021, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.